राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप के उद्घाटन समारोह में पहुंचे डिप्टी कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी व अभिनेता अखिलेश पांडे
बिलासपुर,जेपी वर्मा कॉलेज के तत्वधान में राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप सिलपहरी ग्राम में लगाया गया इस कैंप के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी व विशिष्ट अतिथि अखिलेश पांडे पहुंचे इनके अलावा निदान फाउंडेशन की संचालिका श्रीमती सुषमा सिंह व पार्वती वर्मा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जेपी वर्मा कॉलेज के प्रोफेसर के के सिन्हा ने किया इस दौरान डिप्टी कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी ने युवा शक्ति पर अपना वक्तव्य दिया तथा बताया कि कैसे हम अपने मन के मैल को दूर कर अपने आप को स्वच्छ रख सकते हैं इसके अलावा उन्होंने बुद्ध व कबीर के कुछ दोहे भी बच्चों को सुनाएं जिससे कि बच्चों में काफी प्रसन्नता दिखाई थी इसके पश्चात अभिनेता अखिलेश पांडे ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर अपना वक्तव्य दिया तथा बताया कि मतदान करना हम सब के लिए कितना आवश्यक है उनको देखकर बच्चों में काफी उल्लास नजर आया और बच्चे उनके वक्तव्य को सुनकर आनंदित महसूस करने लगे इस दौरान प्रोफेसर केके सिन्हा ने बताया कि यह कैंप आगामी 7 दिनों तक चलेगा और रोज यहां प्रबुद्ध जन आकर बच्चों को ज्ञान देंगे