चंद्रशेखर की माफी भाजपा की साख को बचाने की नौटंकी : सुशील आनंद शुक्ला
रायपुर । भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चन्द्र शेखर साहू के द्वारा घूम-घूम कर किसानों से माफी मांगने को कांग्रेस ने नौटंकी बताया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि चन्द्रशेखर साहू की यह नौटंकी भाजपा नेतृत्व की साजिश है जो किसानों के बीच गिर चुकी भाजपा की साख को बचाने के लिए की जा रही है। राज्य के किसानों की जितनी गुनाहगार भाजपा और उसकी पूर्व सरकार है उतने ही गुनाहगार चंद्रशेखर साहू भी है। चंद्रशेखर साहू भाजपा सरकार के एक कार्यकाल में मंत्री और दूसरे कार्यकाल में रसूखदार वित्त आयोग के उपाध्यक्ष के पद पर रहे है। जब उनकी सरकार किसानों से किये वायदे से मुकर रही थी जब किसानों को बोनस नही दिया जा रहा था, जब किसानों को वायदे के अनुसार 2100 रु. का समर्थन मूल्य नही दिया गया तब चंद्र शेखर साहू सरकार के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में उसके हर निर्णय के सहभागी थे, तब तो उन्होंने किसानों के साथ किये जा रहे वायदा खिलाफी के विरोध में एक शब्द भी नही बोला था।