जुमलारथ लेकर निकले भाजपा के घोषणावीर-धनंजय सिंह
चुनाव में किये गये वादे को जुमला बताने वाली भाजपा किस मुंह से जनता से सुझाव मांगने जा रही है
रायपुर, घोषणा पत्र के लिये सुझाव मांगने भाजपा द्वारा निकाले गये रथ को कांग्रेस ने जुमला रथ करार दिया और जनता को आगाह किया जुमलेबाजो के फेर में ना फंसे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा भाजपा किस मुंह से आम जनता से 2019 लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र के लिये सुझाव मांग रही है, जब भाजपा के नेता 2014 लोकसभा चुनाव में किए वादों को चुनावी जुमला बताकर जनता को धोखा दे चुके है। छत्तीसगढ़ की जनता भोली भाली जरूर है पर धोखेबाजो को पहंचानती है, भाजपा के घोषणपत्र रथ में सुझाव देकर जुमलेबाजो के चुनावी जाल में फसेंगी नही। बल्कि 2014 लोकसभा चुनाव के वादे को याद दिलाएगी। लोकसभा चुनाव 2014 से आज तक जनता अपने खाते में 15 लाख रुपया आने का इंतजार कर रही है। 100 दिन में महंगाई कम करने का दावा करने वालों की हकीकत से जनता वाकिफ हो चुकी है। भाजपा के घोषणापत्र में 22 साल से राम मंदिर निर्माण का मुद्दा सिर्फ मुद्दा बनकर रह गया है। अच्छे दिन की बाट जोह रही जनता मोदी की मन की बात सुन सुनकर पक गई है। 15 साल तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार रही है और जनता बेरोजगारी लाचारी मजबूरी की जिंदगी जीने मजबूर थी।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मनमानी तरीके से लागू की गई नोटबंदी और जीएसटी के कारण पूरा देश परेशान रहे नोटबंदी के चलते 150 से अधिक लोगो की मौत हो गई बेटियों के विवाह रूक गये, मरीजों का इलाज नही हो पाया, अनियमित जीएसटी के कारण व्यापारियों का व्यापार तबाह हो गया तब जनता ने नोटबंदी और जीएसटी से हो रही परेशानी को मोदी सरकार के पास रखा है, तब जनता की बातों को अनसुना किया गया अब जब चुनाव वहां रहे हैं तो मोदी और भाजपा को लोकसभा चुनाव में करारी हार दिख रही है। छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव का में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है, तब भाजपा को जनता की याद आ रही है और जनता जब त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही थी तो जनता के परेशानियों को नजर अंदाज करने वाले अब जनता से सुझाव मांगने जा रहे हैं अब वक्त बदलाव का है और परिवर्तन का है। जनता सुझाव नहीं बल्कि केंद्र की मोदी सरकार में परिवर्तन करेगी और सुखमय पुराने दिन को पुनः स्थापित करने कांग्रेस की सरकार बनाएगी।