ठेकेदार की मनमानी से भष्टाचार की भेंट चढ़ता प्रतापपुर चंदौरा पहुच मार्ग, विभागीय अधिकारियों का भी खुला संरक्षण
जोगी एक्सप्रेस
ब्यूरो अजय तिवारी
सूरजपुर : शासन द्वारा एक ओर जहां जनता के हित को देखते हुए बिजली ,पानी,सड़क, जैसे कई मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने का अथक प्रयास किया जा रहा है वही दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों की उदासीनता, लापरवाही व कमीशन खोरी उन सभी सुविधाओं का जनाजा निकालने में लगी है।
ऐसा ही एक दिलचस्प मामला प्रतापपुर में सामने आया जो की….
लोक निर्माण विभाग के द्वारा प्रतापपुर थाना चौक से चंदौरा तक सड़क नवीनीकरण कार्य का है जिसमे ठेकेदार द्वारा अत्यंत ही निम्न स्तर का कार्य कराया जा रहा है जिसे देख कर कोई भी व्यक्ति आसानी से अंदाजा लगा सकता है कि उक्त सड़क निर्माण कार्य में सम्बंधित अधिकारियो द्वारा सड़क ठेकेदार पर किस प्रकार मेहरबानी की जा रही है जिस कारण यह सड़क भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है ।
विदित हो की प्रतापपुर में थाना चौक से चंदौरा पहुच मार्ग तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई थी जिसमें सफर करना मतलब हथेली में जान रखकर चलना था ।जिसको।देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अथक प्रयास करते हुए मांग की थी जिस पर शासन ने उक्त सड़क नवीनीकरण कार्य का स्वीकृति प्रदान कर दिया जिससे आसपास के स्थानीय नागरिकों एवम राहगीरों को यह उम्मीद बंध गई थी की बहुत ही जल्द उनकी समस्या दूर होने वाली है लेकिन वही स्थानीय लोगो को इसके विपरीत कार्य होता नजर आया और उनको प्रतीत हुआ की करोड़ों की लागत से कराई जा रही सड़क निर्माण में अत्यंत ही घटिया कार्य कराया जा रहा है तो इसकी शिकायत नागरिकों ने तत्काल उच्चाधिकारियों से की तो सम्बंधित विभाग के कमीशन खोर अधिकारी आनन फानन में उक्त सड़क की लीपा पोती करने में जुट गये।
वहिं स्थानीय जानकारों का तो यह भी कहना है कि नवीनीकरण कार्य करने से पूर्व सड़क में हुए गढ्ढो का न तो भराई कर समतल किया गया है और नही सड़क के मिट्टी, धूल की साफ़ सफाई की गयी है तथा नही सड़क में इमल्शन का ही उपयोग किया गया है जबकी सड़क को डामरीकरण करने से पूर्व नियमतः सड़क की साफ सफाई करके उसमें हुए गढ्ढो का भराई कर समतल किया जाना है जिसके पश्चात डामर की मजबूत पकड़ बनाये रखने के लिए सड़क में इमल्शन का प्रयोग किया जाता है ।
वहिं अगर सूत्रों की माने तो सड़क ठेकेदार और विभागीय अधिकारियो की मिलीभगत और मनमाना पूर्ण रवैये से सड़क निर्माण के सभी मानकों को दरकिनार करते हुए सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।जिससे स्थानीय नागरिकों में जमकर आक्रोश है ।
स्थानीय लोगो का तो यहां तक कहना है की ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य में सुधार करते हुए मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराया गया तो जल्दी उनके द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
इनका कहना है ….
मुझे इस संबंध में कल सुबह ही मेरे कर्मचारी द्वारा ही जानकारी मिली कि ठेकेदार के द्वारा रात में मानक के विपरीत कार्य कराया गया है सूचना मिलने पश्चात मैं स्वयं मौके पर गया था जहां पर मुझे कमियां नजर आई उसे तत्काल सुधार करा दिया गया और ठेकेदार को मानक के अनुरूप कार्य करने हेतु सख्त हिदायत भी दिया गया जिसके पश्चात सड़क निर्माण में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराया जा रहा है।
एम. एस .खान
अनुविभागीय अधिकारी
लोक निर्माण विभाग
उपसंभाग वाड्रफनगर