गरीबों के आशियाना को उजाड़ा, तपती गर्मी में किया बेघर – ऋचा जोगी
सरकार का यह कृत्य अमानवीय व गरीब विरोधी
सारंगढ़ में 48 झुग्गी को नोटिस, 130 को उजाड़ा,
पुनः विस्थापित कर पट्टा देने और नुकसान के लिए मुआवजा की मांग
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर छ.ग.समाज सेविका श्रीमती अमित ऋचा जोगी ने कहा कि भाजपा राज में छत्तीसगढ़ की सरकार ने गरीबों का जीना दूभर कर रखा हैं, राज्य में गरीबों के साथ अन्याय की कहानी हम रोज अखबारों में पढ़ते हैं, गरीबों के विकास की बात तो दूर उनको मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नही करवा पा रही सरकार उल्टे विकास के नाम उनके झुग्गीयों को ही निशाना बना रही हैं, गरीबों के आशियाना का उजाड़ा जा रहा हैं, तपती गर्मी में उनको बेघर किया जा रहा है बुल्डोजर सिर्फ उनके झुग्गी में ही नहीं बल्कि उनके भविष्य में चला रही हैं सरकार। श्रीमती जोगी ने कहा अभी हाल ही में ही सारंगढ़ नगरपालिका वार्ड क्रमांक 01 के कुटेला मौहार भाटा में 48 झुग्गी वासी को नोटिस दिया गया था और प्रशासन ने एकाएक 130 झुग्गीयांे में तोड़फोड कर दिया, इस कार्यवाही में शासन ने प्राकृतिक सिंध्दात के अनुसार उन्हें उचित सुनवाई का भी अवसर प्रदान नहीं किया गया गरीबों के इन मकानों को तोड़ने से पहले लाॅ आॅफ ड्यु प्रासेस का भी पालन नहीं किया गया जबकि यह एक नागरिक कानूनी अधिकार हैं, एक तरफ अनुच्छेद 21 भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को गरिमामयी जीवन जीने का अधिकार देता हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार इसके विरूध्द कार्य कर रही हैं। उक्त घटना के बाद श्रीमती जोगी कुटेला मौहार भाटा जाकर पीड़ितो से मिली उनके पीड़ा को जाना और इस दौरान श्रीमती जोगी ने सरकार से मांग करते हुए कहा सरकार कुटेला के पीड़ितों को उचित रूप से व्यवस्थापित करें , उन्हें पट्टा देकर मालिकाना हक प्रदान करें और तोड़फोड़ में हुए नुकसान के लिए मुआवजा भी प्रदान करें।