मुकेश गुप्ता कोर्ट से नहीं मिली राहत, मिक्की मेहता मामले में होगी जांच
रायपुर। मिक्की मेहता की मौत को लेकर विवादों में घीरे आईपीएस ऑफिसर डीजी मुकेश गुप्ता के खिलाफ सरकार की ओर से जांच जारी देगी। हाईकोर्ट में जांच पर रोक लगाने की याचिका मुकेश गुप्ता की ओर से लगाई गई थी। जांच पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर सख्त तेवर दिखाए हैं। सरकार की ओऱ से मुकेश गुप्ता के खिलाफ दिए गए पुलिस जांच जारी रहेगी।
आपको बता दे कि पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने मिक्की मेहता की संदिग्घ मौत मामले में डीजी मुकेश गुप्ता की भूमिका होने का आरोप लगाते हुए भूपेश सरकार से शिकायत कर जांच की मांग की थी। डीजी जेल गिरधारी लाल नायक को जांच का जिम्मा दिया गया है।
इसी जांच आदेश के खिलाफ मुकेश गुप्ता हाईकोर्ट चले गए थे। गुप्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट के दिगग्ज वकील राम जेठमलानी के बेटे महेश जेठमलानी और सरकार की ओर से महाधिवक्ता कनक तिवारी ने पैरवी की। हाईकोर्ट ने दोनो पक्षों को सुनने के बाद मुकेश गुप्ता की याचिका को खारिज कर दिया है।