November 23, 2024

सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहा है साहू समाज : बृजमोहन

0

 

रायपुर साहू समाज चंगोराभाठा परिक्षेत्र के वार्षिक उत्सव एवं सामाजिक सम्मेलन में पूर्व कृषि मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यह आयोजन राम जानकी सामुदायिक भवन कुशालपुर में हुआ।
इस दौरान साहू समाज को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संगठन की सीख अगर कोई देता है तो वह साहू समाज है। साहू समाज का कृतित्व अन्य के लिए प्रेरणादायक है। राष्ट्रीय स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक समाज की कार्यकारिणी का गठन इसके रचनात्मक और संगठनात्मक मजबूती की सोच को प्रदर्शित करता है। यही एकता ही समाज की सबसे बड़ी ताकत है। यही वजह है कि साहू समाज आज तेजी से आगे बढ़ रहा है।
बृजमोहन ने समाज के वरिष्ठ जनों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। समाज में अच्छी एकता है तो सबको मिलकर समाज के कमजोर तबके की सहायता करें। साथ ही अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सामूहिक विवाह की परंपरा साहू समाज ने शुरू की है। इस स्वस्थ परंपरा को अन्य समाजों ने भी आत्मसात किया है। गरीब परिवार में खुशियां बिखेरने का यह सार्थक प्रयास ही समाज के उत्तरोत्तर प्रगति का कारक है। इस अवसर पर महापौर प्रमोद दुबे, नगर निगम रायपुर के उपनेता प्रतिपक्ष रमेश सिंह ठाकुर, साहू समाज चंगोराभाठा परिक्षेत्र के अध्यक्ष पार्षद याद राम साहू, मेघराज साहू, प्रदेश संयोजक आनंद साहू, कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह,नारायण साहू, भंवर लाल साहू भूषण साहू,रवि कांत साहू,संतु साहू, उदय प्रसाद साहू, राम नारायण साहू,गिरधर साहू,कांता प्रसाद साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *