राज्यपाल ने विभिन्न विभाग की झांकियों और लोकनर्तक दलों को किया पुरस्कृत
रायपुर , राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल शाम गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम `सांस्कृतिक संध्याÓ में शामिल हुईं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अमरजीत भगत, विधायक विकास उपाध्याय, संस्कृति विभाग की सचिव निहारिका बारिक एवं संचालक चन्द्रकांत उइके भी उपस्थित थे।
समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रदर्शित विभिन्न विभागों की झांकियों और लोक नर्तक दलों को पुरस्कृत भी किया। विभाग द्वारा प्रस्तुत झांकियों में प्रथम पुरस्कार ग्रामोद्योग विभाग, द्वितीय पुरस्कार जेल विभाग, तृतीय पुरस्कार ऊर्जा विभाग को दिया गया। इसी तरह लोक नर्तक दलों में प्रथम पुरस्कार पंथी नर्तक दल कुटेशर आरंग, द्वितीय पुरस्कार लोहाटी नर्तक दल सरगुजा, तृतीय पुरस्कार बस्तर के गौर माडिय़ा नर्तक दल को दिया गया।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महादेव प्रसाद पांडेय का शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया। उसके पश्चात `एक भारत श्रेष्ठ भारतÓ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ आए गुजरात के सांस्कृतिक दल और स्थानीय कलाकारों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की शौर्य गाथा पर आधारित लघु नाटिका का प्रदर्शन किया गया, जिसे राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने देखा और सराहना की।