November 23, 2024

अब भाजपा का असली चेहरा कैलाश विजयवर्गी जैसे नेताओ में दिखा रहा ,क्या यही भाजपा के संस्कार है ?तब तो कैलाश विजयवर्गीय अपनी बहन बेटियों को भी चॉकलेट बोलते होंगे:राधा राजपाल

0

रायपुर,महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव व मीडिया सेल प्रभारी छत्तीसगढ़ राधा राजपाल ने प्रेस नोट जारी करते हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान की तीखी निंदा करते हुए कहा की क्या बीजेपी महासचिव के पद पर ऐसे ही असभ्य और घटिया मानसिकता वाले लोगो को रखा जाता है जिनके पास बोलने समझने की तमीज ही न हो क्या कैलाश इसी तरह के संबोधन से अपने घर में बहन बेटियों को संबोधित करते है ,य घटिया और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाते है राजपाल ने आगे कहा की ३ प्रदेशो में मिली करारी हार के बावजूद भी इन के दिमागों में महिलाओ के लिए उपजा जहर अभी ख़त्म नहीं हुआ ,राजपाल ने कहा  कैलाश का बोलना कितना गलत और अनुचित  है एक महिला का अपमान तो बीजेपी सरकार करना जानती है पर उससे होने वाली पीड़ा को समझने का दिल भी रखती है य नहीं , कैलाश की तरह वो भी इस कृत्य पर 56 इंची सीना होने का दिखावा करती है !कैलाश का बोलना कितना गलत है एक महिला का अपमान तो बीजेपी सरकार करना जानती है जिसका नतीजा छत्तीसगढ़ तीनों राज्य में मिल गया उसके बाद अब केंद्र में भी वह चाहते हैं इसीलिए इतनी  गंदी भासा का इस्तेमाल करते है ,यह अपमान सिर्फ प्रियंका गांधी का नहीं है ये पूरी भारती महिलाओ का अपमान है ,कैलाश को इस कृत्य के लिए मै प्रधान मंत्री मोदी से अपील करुँगी की इन्हे पार्टी के सभी पदों से रिक्त करते हुए अनुसश्मक कार्यवाही करे अन्यथा छत्तीसगढ़ की सभी महिलाए सडको पर उनके इस कृत्य के लिए बीजेपी को महिलाओ की इज्ज़त करने का पाठ पढ़ाएंगी ,राधा राजपाल ने आगे कहा की महिलाओ का सम्मान न करने वाली भाजपा निश्चय ही विश्व की सब से बड़ी पार्टी इन दिनों बनती जा रही ,मुह पर तो महिलाओ के सम्मान की बात करते है लेकिन पीठ पीछे उन्ही महिलाओं का उपहास उड़ाते है ,प्रियंका गांधी आज यूथ की सबसे बड़ी आयडल है ,जिससे मोदी की लोकप्रियता फीकी पड़ती जा रही ये सब एक ही पार्टी में रह कर ही संभव है जो है भाजपा ! बोलने से पहले थोड़ी तो गैरत बचा लेते ,क्या यही शब्द आप अपनी बेटी अपनी बहन को बोलने की हिम्मत रखते है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *