कोरिया जिले में डकैती की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम का गणतंत्र दिवस पर सम्मान
बैकुंठपुर , कोरिया जिले में हो रही लगातार सिलसिलेवार चोरी के आरोपियों को पकडऩे वाले पुलिस टीम को गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अंबिका सिंहदेव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बीते अक्टूबर माह से बैकुंठपुर और पटना क्षेत्र में लगातार घरों में चोरी हो रही थी । जिससे क्षेत्र की पुलिस टीम परेशान तो थी ही, वहीं जनता में भी भय का माहौल था। जिसे देखकर सरगुजा आईजी हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला एडिशनल एसपी निवेदिता पाल और एडिशनल एसपी सोनिया उइके के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में पटना थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह, बैकुंठपुर थाना प्रभारी विलियम टोप्पो ,उपनिरीक्षक आनंद सोनी ,एएसआई धनंजय सिंह, विजय सिंह ओपी दुबे, सत्येंद्र सिंह, दिनेश्वर रवि, दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, संतोष सिंह, तालिब शेख, नवीन दत्त तिवारी ,नवीन साहू, खेमराज सिंह, बाबूलाल सिंह, मनोज सिंह, शशि भूषण ,सत्येंद्र तिवारी ,प्रेमलाल टोप्पो , आरक्षक पुष्कल सिन्हा , अरविंद कौल ,दीपक पांडे ,मुमताज ,विनोद तिवारी ,जितेंद्र मिश्रा , विमल जायसवाल ,संदीप साय,सन्तोष साहू ,दीप नारायण तिवारी ,अजय पोया, हुकुम श्रीवास, जैनेन्द्र सिंह ,राजेश सिंह, सागर लाल केवट ,अभिषेक द्विवेदी ,राधेश्याम पैकरा, अमल कुजूर, अमित त्रिपाठी ,रामायण ,प्रकाश सिंह, जगनलाल , रमेश पांडेय ,मनोज सुनहरे, अमर लाल टोप्पो, मनोज कुर्रे व भगवान दास को शामिल किया गया था। जिसके बाद इस टीम ने आरोपियों को खोज निकाला और नगदी राशि के साथ सामान बरामद कर ली । इसी सफलता को लेकर पुलिस टीम का गणतंत्र दिवस पर सम्मान किया गया। सरगुजा रेंज के आईजी ने भी पुलिस टीम को 25000 नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की थी।