सामुदायिक पुलिसिंग से जनता में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ेगा -टी एस सिंहदेव
पुलिस लाईन मैदान में सरगुजा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
अम्बिकापुर,सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से पुलिस प्रशासन और जनता के मध्य बेहतर संबंध स्थापित कर पुलिस के प्रति जनता में विश्वास कायम रखने के उद्देश्य से आयोजित सरगुजा प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में आज जिला मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित पुलिस लाईन मैदान में किया गया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली। खिलाड़ियों द्वारा अपने-अपने टीम के ध्वज के साथ आकर्षक मार्च पास्ट किया गया।इस अवसर पर श्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जोड़कर क्रिकेट मैच का आयोजन बहुआयामी उद्देश्यों को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि इस मैच के माध्यम से पुलिस प्रशासन एवं जनता के मध्य दूरी कम होगी और लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर परिस्थितियों का निर्माण केवल पुलिस या जिला प्रशासन की जिम्मेवारी नहीं बल्कि हम सभी की सहभागिता आवश्यक है। श्री सिंहदेव ने कहा कि समय के साथ परिस्थितियां तेजी से बदलने लगी है आज मोटर गाड़ियों के साथ ही साथ सूचना क्रांति के क्षेत्र में भी भारी बदलाव आया है। ऐसे में हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकत है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित वाहन चालन के लिए हेलमेट के उपयोग संबंधी जानकारी शासन-प्रशासन द्वारा लगातार दिया जाता है और समय-समय पर पुलिस के
द्वारा चलान भी किया जाता है। लेकिन अब भी वहान चालन में सुरक्षा उपायों का पालन पूर्ण रूप से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन खरीदने के साथ ही हेलमेट की अनिवार्यता होनी चाहिए।श्री सिंहदेव ने कहा कि चिट-फण्ड कंपनियों द्वारा आकर्षक प्रलोभन देकर भोले-भाले ग्रामीणों के पैसे का दोहन करने के संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील मामला है। चिटफंड कंपनियों के करीब एक लाख एजेंट नियुक्त है जो ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय है। उन्होंने कहा कि इन चिटफण्ड कंपनियों के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है और आम जनता को भी चिटफंड कंपनियों के आकर्षक प्रलोभनों से बचना चाहिए। श्री सिंहदेव ने कहा कि कोई भी चिटफण्ड कंपनी का कार्यालय प्रारंभ होता है तो उसके दस्तावेजों का जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीरता से जॉच-पड़ताल किया जाए। जन-प्रतिनिधियों को भी ऐसे कार्यालयों के उद्घाटन करने से पहले पूरी जानकारी लेनी चाहिए। श्री सिंहदेव ने मोबाईल के माध्यम से साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के संबंध में कहा कि आजकल मोबाईल पर विभिन्न प्रकार के भ्रामक संदेश के जरिये लोगों को प्रलोभन देकर उनके खाते में पैसे डालने कहा जाता है। ऐसे भ्रामक संदेशों और मोबाईल से फोन कॉल से बचने हेतु लोगों को सतर्क रहना होगा तथा पुलिस को भी इस पर तत्काल कार्यावाही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी मोबाईल में किसी प्रकार के भ्रामक संदेश या कॉल आता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के विधायक डॉ. प्रीतम राम ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित यह मैच निश्चित रूप से ग्रामीणजनों में पुलिस के प्रति भरोसा व विश्वास बढ़ायेगी। नगर निगम अम्बिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जनता और पुलिस के मध्य दूरी कम होगी। उन्होंने कहा कि इस मैच के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के प्रति गलतफहमियां भी दूर हो सकेगी। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री हिमांशु गुप्ता ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग से पुलिस को सूचना संकलन से लेकर कार्यवाही तक सहयोग मिलेगी तथा जनता और पुलिस के बीच संबंध सुधारने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस मैच के जरिये जनता और पुलिस का संबंध भी मधुर होगा।
पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने सरगुजा प्रीमियर लीग टेनिस क्रिकेट बॉल प्रतियोगिता के आयोजन के अवधारणा एवं टीम गठन के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सरगुजा क्रिकेट मैच में जिले के विभिन्न थानों के 16 टीमों द्वारा भाग लिया जा रहा है जिसमें अम्बिकापुर के कोतवाली थाने से एचीवर्स एवं एवेंजर्स, गांधीनगर थाने से ग्रेट्स एवं जॉएंट्स, दरिमा थाने से डिस्ट्रॉयर्स एवं डेंजर्स, लखनपुर थाने से लॉयंस एवं रायडर्स, उदयपुर थाने से ब्लैक डॉयमण्ड, सीतापुर थाने से सनराईजर्स, लुण्ड्रा थाने से लश्चर्स, धौरपुर से किंग्स, मैनपाट से मास्टर्स, बतौली से बुल्स, मणीपुर से मूवर्स एवं एसपी इलेवन स्टार्स शामिल है। श्री कुमार ने बताया कि 2 फरवरी को फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा तथा विजेता एवं उप विजेता को मैनपाट महोत्सव के दौरान पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैनपाट महोत्सव में रोड़ सेफटी अभियान चलाया जाएगा जिसमें दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के उपयोग एवं सुरक्षित वाहन चालन संबंधी जानकारी दी जाएगी इसके साथ ही सांकेतिक रूप से हेलमेट भी प्रदान किया जाएगा।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधी बालकृष्ण पाठक, जनपद पंचायत लुण्ड्रा के पूर्व उपाध्यक्ष सोमेश्वर प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. साहू, अम्बिकापुर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकारी अजय त्रिपाठी सहित सभी टीमों के खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभय तिवारी द्वारा किया गया।