November 23, 2024

हैकर सैयद शुजा के खिलाफ चुनाव आयोग की शिकायत पर केस दर्ज

0

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग की शिकायत पर अमेरिकी आईटी एक्सपर्ट सैयद शुजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सैयद शुजा ने सोमवार को लंदन में वीडियो कॉल के जरिए भारत में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम को लेकर कई दावे किए थे। शुजा के मुताबिक, 2014 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई थी। चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस से मामले में केस दर्ज कर जांच की मांग की थी।

वहीं, केस दर्ज होने के बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘चुनाव आयोग से मिली शिकायत के आधार पर पार्लिटमेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। कानून के मुताबिक, कार्रवाई की जाएगी।’

बतादें कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखा था। आयोग ने पत्र में कहा है कि शुजा का यह दावा भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (ए)(बी) का उल्लंघन है। इस धारा के तहत अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा बयान देता है या अफवाह फैलाता है, जिससे समाज में भय और घबराहट का माहौल बनता है तो उसके खिलाफ सामाजिक शांति भंग करने या राज्य के खिलाफ अपराध करने का मामला दर्ज किया जा सकता है। आयोग ने इसी आधार पर शुजा के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है और आयोग को इस मामले में कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *