ये छत्तीसगढ़ है साहब ,सरकारी दारू हैं करीब साहब , दवा गरीब की पहुंच से बाहर साहब , भगवानू नायक
जेनेरिक दवाईंयों में लूट, स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर छ.ग. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा कि राज्य में सरकारी दारू और दवा के धंधे में बड़ा खेल हो रहा हैं । जेनेरिक दवाईयांे का निर्माण सरकार के द्वारा आम जनता के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए सहज और सुलभ तरीके से ब्रांडेड कंपनी की कीमत से कम दर पर खुले बाजार में बेचने के लिए किया जाता हैं लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार उस वक्त आंखे मंूद लेती हैं जब स्वास्थ्य से जुड़ी यह दवाईंयां बाजार में खुले आम ब्रांडेड कंपनी के बराबर की कीमत पर बेचा जाता हैं और इन दवाईयांे को बनाने का उद्देश्य विफल हो जाता हैं। ठीक इसके विपरीत राज्य शासन के द्वारा दिनांक 01 अप्रेल से शराब विक्रय करवा रही हैं जिसे जनता तक सुलभ तरीके पहुंचाने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दीं इसके लिए बकायदा समय समय पर राज्य मंत्रिमंडल सहित विभाग के आला अधिकारियों द्वारा सुचारू रूप से शराब दुकानों के संचालन और नियंत्रण के लिए बैठकें और व्यवस्था बनाई जाती हैं । शराब पीने से आदमी का स्वास्थ्य को तो नुकसान होता ही हैं साथ उसके पूरे परिवार को भी आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, दुर्घटनाएं और अपराध घटित होते हैं।सरकार की शराब नीति का जिसका पुरजोर विरोध राज्य भर में हुआ हैं फिर भी राज्य सरकार प्रदेश में सिर्फ शराब बेच रही हैं और सरकार की सक्रियता इसी काम में ज्यादा दिखाई देती हैं, बाकी मूलभूत और जनहित से जुड़ी बिजली, पानी, सड़क, संचार, स्वास्थ्य, रोजगार से कोई लेना देना नहीं हैं। नायक ने कहा स्वास्थ्य धन से बड़ा कोई धन नहीं हैं सरकार का उद्देश्य स्वस्थ्य समाज और स्वस्थ्य प्रदेश के निर्माण का होना चाहिए परंतु राज्य में लगातार आम जनता के स्वास्थ्य केे साथ खिलवाड़ के मामले सामने आ रहे हैं जिससे सरकार की नियत और नीति स्पष्ट हो रही हैं। इसका बदला छत्तीसगढ़ की जनता आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस के पक्ष में बटन दबाकर भाजपा से लेगी।