December 15, 2025

ग्राम छांदा में घर के बाहर आग ताप रहे बच्चों को कार ने कुचला ,लोगो ने फूंकी कार

0
ab51

उमरिया – (तपस गुप्ता )नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम छांदा में गत दिवस घर के बाहर आग ताप रहे दो बच्चों को एक बेकाबू कार ने कुचल दिया । घटना मे दोनो बच्चों की मौत हो गई।घटना के दूसरे दिन ग्रामीणों ने नौरोजाबाद स्थित शासकीय अस्पताल के सामने रास्ता जाम कर दिया, जिससे वहां से निकलने वाले वाहन चालको को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की जानकारी पुलिस को लगने पर पुलिस मौके पर पहुची और ग्रामीणों को समझाइश दी , लेकिन लोगों का कहना था कि जब इस मामले मे संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी नही होगी तब तक चक्का जाम रहेगा।  उन्होने कहा कि बिना कलेक्टर की उपस्थिति में शव को सड़क से नही हटाया जाएगा। जाम कई घंटे तक लगा रहा। बताया जाता है कि जाम नही हटने के कारण वाहनों की लंबी लंबी कतारें सड़क पर लग गई थी।  उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि लडकी की जान बचाई जा सकती थी, लेकिन डाक्टर ने इस मामले में लापरवाही बरती है, उनके विरूद्ध भी मामला कायम किया जाए।

यह है मामला

प्राप्त जानकारी अनुसार कमलभान सिंह की 18 वर्षीय पुत्री मोनिका सिंह एवं मयंक रघुवंशी पिता भूपत सिंह घर के बाहर आग ताप रहे थे, उसी दौरान एम पी क्रमांक 20 सीसी 5019 ने उन्हें टक्कर मार दी। जिन्हें इलाज हेतु जिला चिकित्सालय लाया जा रहा था, जहां मयंक उम्र 10 वर्ष ने रास्ते मे ही दम तोड दिया वहीं मोनिका सिंह की जिला चिकित्सालय में ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से गुस्साये लोगो ने कार को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस ने किया मामला कायम

नौरोजाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छादा मे हुये दर्द नाक हादसे के आरोपी वाहन चालक के उपर पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध 279,337,304ए ताहि0 के तहत मामला कायम किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।  उक्त कार जबलपुर निवासी सुनील साहू की बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *