भाजपाई सोंच – दलित बदबूदार: जकांछ
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मीडिया प्रमुख एवं मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी, पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे, प्रदेश अजा विभाग के समन्वयक पप्पू बघेल, प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक, संभागीय महिला कांग्रेस संयोजक श्रीमती रीति देशलहरे ने संयुक्त बयान मे कहा है कि उत्तर प्रदेश के दलितो एवं अल्पसंख्यको पर तरह -तरह के मानसिक एवं शारीरिक हमलों ने इन वर्गो का जीना दूर्भर कर दिया है। इन वर्गो से भाजपा एवं संघ को एलर्जी तो थी ही , अब तो हद हो गई कि इनको दलितो में बदबू भी आने लगी है। भाजपा द्वारा दलितो से वोट बंटोरने के लिए उन्हें हिंदू माना जाता है तथा सत्ता प्राप्त करते ही वह पुनः हिन्दू से दलित की श्रेणी में आ जाता है तथा उत्तरप्रदेश में अब वह दलित के साथ साथ बदबूदार वर्ग की श्रेणी में भी आने लगा है। सहारनपुर के दंगों में दलितो के 80 मकान जला दिये जाते है तथा उनपर तरह – तरह के जुल्म ठाये जाते है जो भाजपा मे दलितो की दयनीय सुरतेहाल को दर्शाता है।
जकांछ नेताओं ने कुशीनगर उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दलित बस्ती में दौरे के पूर्व दलितो को खुशबूदार साबुन, शैम्पू एवं सेंट सरकारी अफसरो द्वारा बांटे गये है तथा उन्हें नहा धोकर साफ सूथरे कपड़ो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने उपस्थित होने आदेशित किया गया है ताकि योगी तक पहुंचने वाले दलितो के बदबू से योगी को बचाया जा सके। ऐसे निर्लज्ज कारनामे ने उत्तरप्रदेश के दलितो को जलील करके रख दिया है। योगी आदित्यनाथ द्वारा पूर्व में पशुओं की सेवा करते हुए गोबर तक उठाया उस गोबर की बदबू को उन्होंने सहर्ष सहन किया जो यह दर्शाता है कि भाजपा की नजरो में दलितो में व्याप्त बदबू गोबर की गंदगी से उत्पन्न बदबू से ज्यादा बदबूदार है। कुशीनगर के दलितो का ऐसा अपमान अमानवीय एवं घोरनिंदनीय है। दलितो को चाहिए कि इस अपमान का बदला योगी एवं भाजपाईयों के आगमन के अवसर पर उनका बहिष्कार करके दें तथा भविष्य में दलित भाजपा की चिकनी चुपड़ी बातो में कदापि न आये। इसका संकल्प भी लें ।