खुलेआम पशुवध अक्षम्य अपराध- रिजवी
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मीडिया प्रमुख एवं मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि केरल राज्य के कन्नूर जिले में पशुवध कानून का विरोध करने के लिए खुलाआम की बछड़े की हत्या अमानवीय एवं इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना है इसकी जितनी निंदा की जाये कम है। कन्नूर मे घटित बछड़े के दर्दनाक हत्या की घटना ने सभी का दिल दहला दिया है। पशुवध का कानून केरल राज्य में चलन में है परन्तु उसका खुलेआम प्रदर्शन गैरवाजिब है ऐसी घटनाओं में पाबंदी व सख्ती आवश्यक है। खुले वाहन मे बछड़े की हत्या का प्रदर्शन कर्ता के वहशीपन को दर्शाता है। ऐसे उत्तेजक एवं नृशंस कृत्य के कारण ही जातिगत उन्माद बढ़ता है जिससे देश के अमन चैन में खलल पैदा करने वाला कृत्य कहना उचित होगा। ऐसी शर्मनाक घटनाओं से उन्मादी तत्व का हौसला बढ़ता है जो देश कि गंगा जमुनी सभ्यता के लिए कदापि उचित नहीं है।
रिजवी ने कहा है कि इस घृणित कार्य के दोषी व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये ताकि भविष्य में कोई भी ऐसे जघन्य कृत्य कारित करने की सोंच भी न सके। कांग्रेस जैसी अहिंसा का दंभ भरने वाली राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया यह नृशंस अपराध अक्षम्य है। साथ ही बीफ पार्टी के आयोजन पर भी उचित कार्यवाही आवश्यक है ऐसी किसी भी पार्टी को तामझाम के साथ आयोजित करना उत्तेजना एवं उन्माद को आमंत्रित करने के समान है ऐसे आयोजनो से सभी को परहेज करना चाहिए।