कबाड़ व्यापारी की हत्या के आरोपियों को रायपुर लेकर आई पुलिस
रायपुर , मौदहापारा के कबाड़ व्यापारी की आमानाका थाना इलाके के ग्राम तेंदुआ में हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर पुलिस अधीक्षक नीतू कमल ने कहा कि आरोपी मोहम्मद मुजाहिद रजा (30) और मजिंदर सिंह उर्फ नीटू (29) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त नैनो कार, मृतक सिराज का मोबाइल, स्कूटी, लूटे गए रुपयों में से 72 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। आरोपियों को एक दिन के लिए रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में और भी बातें सामने आ सकती हैं।
ये था पूरा मामला
कबाड़ कारोबारी मोहम्म्द सिराज (38) निवासी मौदहापारा 14 जनवरी को अपने घर से टाटीबंद इलाके में पेमेंट करने की बात घर पर बताकर निकला था। देर रात तक वापस नहीं आने पर मौदहापारा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस दौरान आमानाका थाना इलाके के ग्राम तेंदुआ में एक लाश मिली। आमानाका थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया। सिराज के परिजनों ने लाश की पहचान की। आमानाका और मौदहापारा थाना की एक संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को जांच में पता चला कि सिराज की अंतिम बार मुजाहिद रजा और मजिंदर सिंह से बात हुइ थी। दोनों के अंतिम बार रायपुर रेलवे स्टेशन पर देखे जाने की जानकारी मिली। एसपी नीतू कमल ने बताया कि रजा की पत्नी से पूछताछ में पता चला था कि दोनों रेलवे स्टेशन की ओर जा सकते हैं। फुटेज से पता चला कि दोनों ट्रेन से निकले हैं। मामले में ग्वालियर पुलिस से संपर्क कर उन्हें जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में दोनों आरोपी सवार हैं। ग्वालियर पुलिस ने बोगी नंबर और हुलिए के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को रायपुर लाया गया है।
एसपी नीतू कमल ने कहा कि आरोपी मोहम्मद रजा ने पूछताछ में बताया कि उसका मृतक सिराज के साथ पिछले दो तीन महीने से व्यापार चल रहा था। पैसों की जरूरत थी इसलिए ट्रक का सौदा दिलाने के नाम पर आमानाका गुरुद्वारा के पास बुलाया था। यहां उसके साथ आरोपी मजिंदर सिंह भी था। गुरुद्वारा के पास सिराज की गाड़ी खड़ी कराकर उसे अपनी कार में बैठाकर ट्रक दिखाने ग्राम तेंदुआ की ओर ले गए। यहां निर्माणाधीन पुल के पास गाड़ी रोककर हथौड़े से सिराज के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को पुल के नीचे फेंककर फरार हो गए। गुमराह करने की नीयत मृतक के मोबाइल को गोंदवारा के नहर रोड के पास फेंक कर चले गए थे।
पुलिस आरोपी मोहम्मद मुजाहिद रजा (30) निवासी आरडीए कॉलोनी रायपुर और आरोपी मजिंदर सिंह उर्फ नीटू (29) निवासी हीरापुर रायपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।