मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का नाम गिनीज बुक में दर्ज होने पर इस कार्यक्रम के आईकॉन अखिलेश पांडे ने जिला प्रशासन व कलेक्टर पी दयानंद को बधाई दी
बिलासपुर ,मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का नाम एक दिन में 219000 से ज्यादा शपथ पत्र भरकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है इस अवसर पर इस कार्यक्रम के आइकॉन अभिनेता अखिलेश पांडे ने जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों व कलेक्टर पी दयानंद को बधाई प्रेषित की और कहा कि यह सब की मेहनत का परिणाम है इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी लोगों ने बहुत मेहनत की थी और उसी के परिणाम स्वरूप बिलासपुर जिला प्रशासन ने इतिहास रचा साथ ही उन्होंने कहा की आज का दिन उनके लिए बहुत ऐतिहासिक और यादगार है क्योंकि जिस कार्यक्रम के वह आईकॉन थे व कार्यक्रम आज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया और उसका प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो गया इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय उन्होंने कलेक्टर पी दयानंद एवं जिला प्रशासन के सभी कर्मचारियों अधिकारियों को दिया जिन्होंने बड़ी शिद्दत से कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया आपको बताना चाहेंगे की इस कार्यक्रम के दौरान आईकॉन अखिलेश ने सभी वर्ग समुदाय के लोगों को जागरूक करने के लिए एक अलग अभियान छेड़ा था और उनकी इसी मेहनत की वजह से आज बिलासपुर ने इतिहास रच दिया साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह लगातार ऐसे जन जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देते रहेंगे