November 23, 2024

विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने लगाई चौपाल, जनता की समस्याएं से हुए रूबरू

0

पीड़ित मरीज के ईलाज हेतु स्मार्ट कार्ड से ईलाज व आर्थिक सहायता 1 हज़ार रुपये तत्काल प्रदान किया..

चिरमिरी – मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ. विनय जायसवाल सोमवार को चिरमिरी के गोदरीपारा अपने निज-निवास में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। व जनसमस्या के समाधान का पूर्ण आश्वासन दिया।
गौरतलब है, की रायपुर से विधानसभा सत्र के बाद लौटकर आते ही विधायक लगातार लोगों से भेंट-मुलाक़ात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से रूबरू हो रहे है। इसी क्रम में रविवार को लोगों ने विधायक डॉ. विनय जायसवाल से हल्दीबाड़ी वॉर्ड क्रमांक 12 शिवमंदिर प्रांगण की मरम्मत, वॉर्ड क्रमांक 01 सजापहाड में हेंडपम्प लगाने, सजापहाड प्राथमिक शाला में खेल मैदान का समतलीकरण व बाउंड्रीवाल कराने, हल्दीबाड़ी के लोहार दफाई में पानी की विकराल समस्या, कोरिया कॉलरी वॉर्ड क्रमांक 09 में पानी व सामुदायिक भवन निर्माण जैसी विभिन्न समस्याएं सामने आई। जिसका संबधित विभिन्न के अधिकारियों से बात कर जल्द निराकरण का आश्वशन दिया। वही विगत कई दिनों से सिकलिंग की बीमारी से पीड़ित युवती कुमारी सरिता पिता रमेश उम्र लगभग 24 वर्ष जो कि विगत दिनों से सिंकलिंग की बीमारी से पीड़ित है, व ईलाज के आभाव में असमर्थ है, विधायक डॉ. विनय ने पीड़ित युवती के ईलाज हेतु रायपुर सुपरस्पेशलिट हॉस्पिटल में स्मार्ट कार्ड से ईलाज का आश्वासन देते हुए आर्थिक सहायता 1 हज़ार रुपये तत्काल युवती को उपलब्ध कराया।इस दौरान कांग्रेस ज़िला प्रवक्ता शिवांश जैन, महेंद्र सिंह सोलंकी, सशिधर जायसवाल, चंद्रभान बर्मन , शिवेन्द्र पटेल, योगेश साहू, दीपक साहू, अरुण विश्वकर्मा, विशाल सिंह, आकाश बरनवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *