गांड़ा महासभा का नववर्ष मिलन समारोह धूमधाम से हुआ सम्पन्न , पहले से ज्यादा उत्साह के साथ नये साल में करेंगे काम
रायपुर,गांड़ा महासभा युवा संघ के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह का कार्यक्रम वृंदावन हॉल सिविल लाईन में धुमधाम से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में समाज के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महासभा के द्वारा आयोजित नया साल का पहला कार्यक्रम होने के कारण समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। समाज के कार्यकर्ताओं और महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास जगाने के लिए भाषणकला के गुण सिखाये गये जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और जिन्होंने पहली बार माईक पकड़ा था उन्होंने अलग ही आत्मविश्वास का अनुभव किया। इस अवसर पर युवा संघ के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी बसंत बाघ ने कहा कि समाज के युवाओं को अब एक मंच में लाने का समय आ गया है महासभा ही समाज का एक ऐसा केन्द्रिय मंच है जहां सामाजिक समस्याओं का निराकरण हो सकता है और आने वाले समय में समाज की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे में होगा। जो समाज का युवा अग्रणी होता है वो समाज दू्रत गति से विकास की ओर आगे बढ़ता है। शासन के द्वारा शिक्षा के लिए बनाये गये सारी योजनाओं को समाज तक पहुंचाना हम युवाओं की जिम्मेदारी है। हम सारे युवा अगर एक मंच में आकर समाज की
जिम्मेदारी लेते है तो वो दिन दूर नहीं कि जो सपना हमनें देखा है वो समय सीमा के अंदर पूरा न हो सके। संयोजक रघुचंद निहाल ने कहा कि जो मिशन 2030 तक के लिए चलाया जा रहा है उसमें तेजी से कार्य संचालित करने की जरूरत है। जिस तरह से हर बस्ती में मतदान प्रणाली से चुनाव करवाकर शाखा सभा का गठन करने का निर्णय लिया गया है उससे योजनाबद्ध तरीके से कार्यों का संचालन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष राजेश दीप ने ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता बनाकर संगठन को मजबूत करने के लिए कहा। इस कार्यक्रम में सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। आगामी समस्त सामाजिक योजनाओं के लिए काम करने हेतु प्रेरित किया गया। इस बैठक में संयोजक रघुचंद निहाल, अध्यक्ष राजेश दीप, उपाध्यक्ष नारायण बाघ, महासचिव राजमोहन बाघ, महामंत्री कमने सोना, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र बघेल, प्रमुख सचिव डमरूधर दीप, युवा अध्यक्ष बसंत बाघ, संतोष निहाल, सुशील दीप, बंटी निहाल, बुंदा विभार, सूर्यकांत ताण्डी, भास्कर नायक, हरिचरण महानंद, मंगल क्षत्री, हीराधर सोनी, दिनेश ताण्डी, जयलाल नायक, आनंद नायक, बासप महानंद, शंकर महानंद, आनंदिनी महानंद, अलेख बाघ, नरेन्द्र सोनी, बरजो बाघ, रामजगत, पिकु ताण्डी, कुंजीलाल, दुर्ग जिलाध्यक्ष अभिषेक टण्डन, अनिता महानंद, मैडम रीता लता, मेनका बघेल, भूमि महानंद, संतोषी महानंद, निकेश सोना, विजय निहाल, जगन्नाथ सागर, सोनु महानंद, रोंको क्षत्रिय, कृष्णा राणा, राहुल बघेल, राधे नाग आदि उपस्थित थे।