छत्तीसगढ छात्र संगठन जोगी के आयूष विश्वविद्यालय पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने आनन फानन में बढाई परीक्षा तिथि
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर। छत्तीसगढ छात्र संगठन जोगी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू , जिलाध्यक्ष अजय पाल एवं विश्वविद्यालय प्रमुख नजिब असरफ के नेतृत्व मे आयुष विश्वविद्यालय का घेराव किया गया । ज्ञात हो कि आयूष विश्वविद्यालय द्वारा csuj कि परीक्षा दिसंबर मे ली गई थी और परीक्षा परिणाम 6 माह बाद घोषित किया गया और पूरक आये विद्यार्थीयों को कहा गया कि 2 जून को परीक्षा फार्म भरकर 3 जून को परीक्षा देने कहा गया इतनी तानाशाही रवैया का अपने आप मे दुनिया मे यह पहला मामला है। आयुष विश्वविद्यालय का कहना है कि महाविद्यालयों द्वारा हमे समय पर डेटा नही भेजा जाता है इससे साफ है कि विश्वविद्यालय का अपने महाविद्यालयों पर कोई नियंत्रण नही है। छत्तीसगढ छात्र संगठन जोगी(csuj) के छात्रनेता सैकड़ों की संख्या में B.sc के परीक्षा तिथि को आगे बढाने को लेकर जैसे विश्वविद्यालय परिसर पर पहुंचे वहाँ स्थित रमनिया पुलिस द्वारा छात्रों के साथ बर्बरता पूर्वक बल प्रयोग करते हूये विश्वविद्यालय से बाहर खदेड़ने का प्रयास करते रहे जिस पर छात्रनेता उग्र हो गये और मुख्यद्वार पर बैठकर अपनी मांगो को लेकर कुलसचिव से मुलाकात करने को लेकर डटे रहे। साथ ही कुलसचिव बाहर आओ के नारे लगाते रहे। छात्रो के उग्रता एवं दबाव को देखते हुये पुलिस की मध्यस्थता मे कुलसचिव के.एल. तिवारी बाहर आये और छात्रों की मांगो को सुनी और तत्काल csuj कि मांगो को मानते हुये Bsc कि परीक्षा तिथि को आगे बढाया गया ।
आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अजय पाल , प्रदेश महासचिव नरेन्द्र पाल, आयुष विश्वविद्यालय प्रमुख नजिब असरफ , प्रदेश सचिव तरुण सोनी, अमन ठाकुर , जिला संयोजक आकाश साहू, प्रदेश संयोजक राहुल चंद्राकर , नगरीय निकाय रायपुर जिला अध्यक्ष इमरान रजा., जिला उपाध्यक्ष सौरभ पाण्डेय, रितेश झा, अरुण कोसले , जिला महासचिव राजीव नायक, पारस साहू, निलेश साहु , शिवम चक्रधारी जिला सचिव राजा राज बंजारे, योगेश नीलमलकर ,दक्षिण विधान सभा अध्यक्ष अंतु इंदुरकर ,ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय देवांगन, सचिव पंकज पाण्डेय,अंकुश उईके ,ग्रामीण विधानसभा संयोजक वरुण चटर्जी, ब्रम्हासोनकर, संतोष ठाकुर, टाकेश, दुर्गेश, हरिश्चन्द्र, रवि ठाकुर, टीटू लहरी, प्रेम, निहाल मिंज, बबलू साहु, शुभम गौर एवं बहुत से छात्रनेता उपस्तिथ थे ।