चुनाव पूर्व धर्मस्थली में नेताओं का आगमन राजनीति से प्रेरित-पप्पु बघेल
गिरौधपुरी में चलेगी सिर्फ धर्मनीति , नहीं चलने देंगे भाजपा की राजनीति
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर छ0ग0 जनता कांग्रेस, छत्तीसगढ ़(जे) अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश समन्वयक पप्पु बघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष लोकनाथ भारती, महासचिव उदयचरण बंजारे, उदित भारद्वाज, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र बंजारे, रायपुर शहर अध्यक्ष मनोज बंजारे, कार्यालय प्रभारी जीवमंगल सिंह टंडन ने कहा सदगुरूघासी जी के तपोभूमि में विगत वर्ष कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहूल गांधी आए थे अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आने की चर्चा हैं, हम धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते है, स्वागत करते हैं परंतु यदि कोई बाबा के पवित्र भूमि में धर्मनीति के बजाय राजनीति करेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और सतनामी समाज के साथ मिलकर अनुसूचित विभाग जोगी कांगे्रस इसका पुरजोर विरोध करेगा। राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री माननीय अजीत जोगी ने सबसे पहले समाज को सम्मान देते हुए कुतुबमीनार से भी उंचा जैतखाम बनाने का सपना देखा था परंतु धार्मिक भावनाओं का सम्मान न करते हुए सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिहं के द्वारा जैतखाम में सत्य का प्रतीक सफेद रंग का झंडा लगे बिना ही अधुरे जैतखाम का लोर्कापण कर दिया गया था जिससे समाज के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा हैं और जब समाज के द्वारा भाजपा के इस कृत्य का विरोध किया गया तब सरकार के द्वारा विज्ञापान के माध्यम से सफेद ध्वज लगा होने का व्यापक प्रचार प्रसार कर समाज को गुमराह करने की कोशिश की जा रही हैं जिसे समाज के लोग भलिभांति जानते हैं। आगे नेताओं ने कहा कि भाजपा राज में अनुसूचित जाति के अधिकारों का हनन हो रहा हैं, आरक्षण को 16 प्रतिशत से 12 कर दिया गया, कक्षा 10 वीं के पाठयक्रम से बाबा गुरूघासीदास के पाठ हटा दिया गया, दलित अधिकारी कर्मचारियों का प्रताड़ित किया जा रहा हैं, हमारे मां बहनों के साथ दुष्कर्म कर उनका हत्या कर दिया जाता हैं, जनहित की आवाज उठाने वाले भाई सतीश नवरंगे का अभिरक्षा में हत्या कर दिया जाता हैं इस प्रकार दलित अत्याचार के मामले मंे छत्तीसगढ देश में ़ नंबर 01 पर हैं, फिर भी भाजपा दलितों के हितैषी होने का ठोंग करती हैं। हम पूछना चाहते हैं, आखिर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को चुनाव पूर्व ही समाज की क्यों याद आती हैं ? यदि भाजपा समाज की इतना ही शुभचिंतक हैं तो समाज को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण क्यों नहीं 16 प्रतिशत कर रही हैं, दरअसल इन नेताओं का दौरा हमारे समाज के भोले भाले समाज के वोट को साधने का प्रयास हैं जिसे समाज अच्छी तरह से जानता हैं और किसी भी स्थिति में उनके झांसे में आने वाले नहीं है। छत्तीसगढ़ की जनता, हमारे समाज के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबध्द, दलित आदिवासीओं की लड़ाई लड़ने वाले जनता कांग्रेस के मुखिया प्रथम मुख्यमंत्री श्री जोगी पर विश्वास करती हैं, प्रदेश में अब गुलाबी झंडा लहराएगा और जनता की सरकार, जनता कांग्रेस की सरकार बनेगी।