November 23, 2024

एक महिने में रमन सिंह बंगला खाली नहीं कर पाये, भाजपा चाहती है एक महिने में जन घोषणा पत्र के सारे वायदे पूरे हो जाये :शुक्ला

0

रायपुर, अपनी सरकार मे संकल्प पत्र के वायदो को,15सालो मे भी पूरा नही करने वाले तथा खुद सरकार के द्वारा शराब बेचने वाली भाजपा शराब बंदी के लिए इतना छटपटा क्यो रही है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को बने अभी एक महीना भी पूरे नही  हो पाए है अभी तक भाजपा सरकार में मुख्यमन्त्री रहे रमन सिंह मुख्यमन्त्री निवास भी खाली नही कर पाए है भाजपा चाहती है कांग्रेस अपने जन घोषणा पत्र के वायदों को एक महीने मे ही पूरा हो जाये। 15 सालों तक कुशासन और कमीशनखोरी का राज चलाने वाले चाहते है, उनकी सरकार द्वारा फैलाई गयी बदहाली कुछ सप्ताह में ही समाप्त हो जाये। छत्तीसगढ़ की जनता ने 15 सालों तक भाजपा की वायदा खिलाफी और कुशासन को झेला है। लोग अभी तक भूले नहीं है कैसे भाजपा ने धान पर बोनस का वायदा देकर सालों तक ठगा था। पूरे पांच साल तक बोनस का वायदा करने वाली भाजपा सिर्फ चुनावी वर्ष में किसानों को बोनस देती थी, 2003 के चुनाव में आदिवासियों को दुधारू गाय का वायदा करने वाली भाजपा 15 साल तक सरकार चला कर बिदा हो गयी। आदिवासियों को गया नहीं मिली।भरतीय जनता पार्टी के कुशासन में प्रदेश में झलियामारी जैसी शर्मनाक घटनायें होती रही। प्रदेश की जनता ने भाजपा के कुशासन से मुक्ति पा लिया है। राज्य में जनहित को सर्वोपरि रखने वाली कांग्रेस सरकार का उदय हो चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किये हुये वायदों के अनुसार किसानों का कर्जा माफ कर दिया है। राज्य में धान की खरीदी 2500 प्रतिक्विंटल में हो रही हे। जीरम नरसंहार और नान घोटालें की जांच के लिये एसआईटी का गठन हो गया है। गरीबो की छोटे जमीनों की रजिस्ट्री शुरू हो गयी है। पूर्ण शराबबंदी के लिये अध्ययन द्ल का भी गठन हो गया है, बेलगाम अफसर शाही पर भी नियंत्रण लगना शुरू हो गया है। राज्य की जनता को यह महसूस होने लगा है कि राज्य में उनके हितों को ध्यान में रख कर निर्णय लेने वाली सरकार बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *