November 23, 2024

हार्टफुलनेस ध्यान शिविर 18 से

0

रायपुर . आध्यात्मिक रूपांतरण के लिए हृदय आधारित ध्यान शिविर हार्टफुलनेस का कार्यक्रम रायपुर के इंडोर स्टेडियम बूढ़ातालाब में 16 से 18 जनवरी तक होगा। शिविर का समय 11 बजे से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। नि: शुल्क ध्यान शिविर का मार्गदर्शन हार्टफुलनेस संस्थान के वैश्विक मार्गदर्शक कमलेश डी पटेल करेंगे।
इस शिविर में भाग लेने छत्तीसगढ़ समेत देशभर से करीब 5 हजार से अधिक जिज्ञासु साधक शामिल होंगे। हार्टफुलनेस ध्यान शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए देवनारायण शर्मा, दिनेश अग्रवाल, केके नायक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पहली बार रायपुर में इस प्रकार के ध्यान शिविर का कार्यक्रम किया जा रहा है जो पूरी तरह नि:शुल्क है। हार्टफुलनेस संस्थान के मार्गदर्शक कमलेश डी पटेल जो कि दाजी के नाम से दुनियाभर में अपने व्यावहारिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आध्यात्मिक प्रशिक्षण देने में लोकप्रिय है। वे तीन दिनों तक प्रशिक्षण देंगे। शिविर में मुख्य रुप से ध्यान शिथलीकरण (रिलेक्शेसन) और प्रार्थना कराए जाएंगे। इन सब की शुरूआत ध्यान की एक सरल प्रक्रिया से होती है। जिसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि सामान्य परिस्थिति में ही अपनी आंखे बंद कर शांत बैठना है। आपके भीतर स्वयं में अनुभूति का बोध होगा। डॉ. पटेल ने कहा कि हार्टफुलनेस का अभ्यास हमें अपने दैनिक जीवन एक समृद्घ और परिपूर्ण ढंग से जीने में मदद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *