छोटी छोटी समस्याओ के लिए भी एस.डी.एम. कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर ग्रामीण
जोगी एक्सप्रेस
ब्यूरो अजय तिवारी
सूरजपुर: भैयाथान ब्लॉक मुख्यालय में स्थित अनुविभागीय कार्यालय में इन दिनों भारी अनियमितताएं व्याप्त है ।
प्रॉप्त जानकारी के अनुसार दूर दराज से आये ग्रामीणों को जमीन सम्बन्धी कार्य के लिए बार बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है फिर भी उनको निराशा ही हाथ लग रही है ।
वहीं अगर स्थानीय जानकारों की माने तो उक्त कार्यालय में जबसे नव पदस्थ एसडीएम ने कार्यभार संभाला है तब से ही इस कार्यालय की व्यवस्था चरमरा सी गई है । उनका तो यहां तक कहना है कि क्षेत्रीय ग्रामीणों का जो काम पहले समय सीमा में पूर्ण हो जाता था अब वह काम महीनों में भी पूर्ण होना संभव नहीं दिखाई दे रहा है ।ग्रामीणों के डायवर्शन जैसे जमीन संबंधित कार्य के प्रकरण महीनों से लंबित है पर साहब उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
वही कार्यालय में उपस्थित कुछ ग्रामीणों का तो यहां तक कहना है कि कार्यालय के बाबू साहब को तेल मालिश करने के बाद अगर साहब के सामने जमीन के डायवर्शन प्रकरण से सम्बंधित फाइल प्रस्तुत भी कराया जाता है तो साहब फाइल के पन्नो को उलट पलट पढ़ कर रख देते हैं उनके द्वारा यह भी बताना उचित नही समझा जाता है की फाइल पूर्ण है या अपूर्ण ।जिसको देखते हुए यह भी कहना गलत नही होगा की एसडीएम साहब के पास उक्त कामो के लिए समय ही नही है या फिर उनको इस संबंध में जानकारी ही नही है। जिसकारण दूर दराज से आये ग्रामीण साहब पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए फिर रहे हैं।
इस संबंध में जिले के कलेक्टर से उनका पक्ष ज्ञात करने हेतु सम्पर्क किया गया किन्तु उनके द्वारा फोन रिसीव नही किये जाने के कारण उनका पक्ष ज्ञात नही हो सका।