सुपेबेड़ा, देवभोग वासियों को किडनी रोग से मुक्ति दिलाए सरकार – अधिवक्ता भगवानू नायक
सरकार बदली पर सुपेबेड़ा, देवभोग के हालात नही बदली
मुख्यमंत्री जी से आग्रह, वस्तुस्थिति का जायजा ले, कड़े कदम उठाने का निर्देश दें
आर्थिक तंगी, उचित ईलाज का अभाव व प्रशासन की अनदेखी के कारण किडनी रोग से मारे जा रहे है लोग
किडनी रोग से मृत अहिल्या के परिवार को दस लाख मुआवजा देने की मांग
रायपुर, अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा प्रदेश में सरकार बदल गई पर सुपेबेड़ा देवभोग के हालात वही है इस क्षेत्र में साफ पानी के अभाव में लगातार हो रहे किडनी रोग से मौत पर सवाल उठाते हुए नई सरकार से मांग की है कि देवभोग वासियों को किडनी रोग से मुक्ति दिलाएं नायक ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के लापरवाही का खमियाजा सुपेबेड़ा देवभोग वासी आज भी भोग रहे है। नायक ने मुख्यमंत्री भपेश बघेल से आग्रह किया है कि खुद प्रभावित क्षेत्र का दौरा करें और वस्तुस्थिति का जायजा लेते हुए किडनी रोग से मुक्ति दिलाने कड़े कदम उठाते हुए स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दें। श्री नायक ने कहा बीते 15 साल में भाजपा सरकार इस क्षेत्र में साफ पानी उपलब्ध नहीं करवा पाई जिस कारण लगातार किडनी रोग से पीड़ित आर्थिक तंगी के चलते उचित ईलाज के अभाव व प्रशासन के अनदेखी के कारण 100 से भी अधिक लोग मारे जा चुके हैं । अभी हाल में ही डेढ हफ्ते के अंदर में किडनी रोग से तीन लोगों की मौत हो गई है। नायक ने मृत परिवार जनों को 10-10 लाख रुपया मुवावजा देने की भी मांग की है।