November 23, 2024

छोटे व्यवसाइयों पर हुई पन्नी जब्ती की कार्यवाही मछली व्यवसाइयों से हुई वसूली

0


बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को एनजीओ टीम ने कार्यवाही करते हुए करीब 8 किलो पॉलीथिन पन्नी की जब्ती की। बताया गया है कि एनजीओ टीम ने यह कार्यवाही मात्र फल सब्जी व मशाला बेचने वाले छोटे तबके के व्यवसाइयों पर ही की है जबकि नगर में बड़े व थोक पन्नी विक्रेता कार्यवाही से बचे हुए है। जानकारी के मुताबिक एनजीओ टीम ने फुटपाथ में बैठकर इन सब्जी फल व मशाला बेचने वालों को यह भी समझाइश दिया है कि वह दोबारा ग्राहकों को पन्नी में सामान न दे।
मछली व्यवसाइयों को लगाया जुर्माना
नगर के सगरा तालाब स्थित रविवारीय सब्जी मंडी में एनजीओ की टीम ने औचक निरीक्षण कर वहाँ मछली व्यवसाइयों को मछली के अवशेष खुली जगह में न फेंकने व डस्टबिन का प्रयोग करने की समझाइश दी गई। इस दौरान जो व्यवसाई खुले में मछली का व्यवसाय कर गन्दगी फैलाये हुए थे उन पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी लगाया गया है। गौरतलब है कि बीते सालों से साप्ताहिक सब्जी मंडी में सब्जी व मछली बाजार साथ साथ संचालित किया जा रहा है जिससे शाकाहारी लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका के द्वारा अब तक कोई ऐसी व्यवस्था नही की गई है जहाँ मछली की अलग से दुकान संचालित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *