छतीसगढ़ छात्र संगठन के छात्र नेताओ का दो सूत्रीय मांगो को लेकर मा,शि,म, में प्रदर्शन
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जे के कार्य.प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की माशिम द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फीस के नाम पर 10% वृद्धि के विरोध एवं माशिम द्वारा त्रुटी पूर्ण अंक सूचि वितरित की जाने पर दोषियों पर कड़ी कार्येवाही की मांगो को लेकर माशिम का घेराव किया गया छत्तीसगढ़ छात्र संगठन के सैकडो की संख्या में आज माशिम का घेराव करने पहुचे जहा मुख्य द्ववार पर रमनीया पुलिस द्वारा बेरीकेट्स लगा कर मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था ।
छात्रनेता लगातार माशिम अध्यक्ष/सचिव से मिलने की मांग को लेकर नारे बाजी करते रहे लेकिन रमनीया पुलिस के द्वारा छात्रों के साथ बर्बरता पूर्वक धक्का मुक्की एवं लाठीचार्ज किया गया जिससे बहुत से छात्रों को चोट आयी। वही कई छात्रनेताओं के कपड़े फाड़ दिय गए। जिससे छात्र आक्रोशित होकर माशिम सचिव सुधीर अग्रवाल बाहर आओ के नारे लगाते हुय । छात्रनेता सडक पर ही धरने पर बैठ गए । जिसके पश्चात पुलिस द्वारा 87 छात्रनेताओ की गिरफ्तारी की गयी ।
पुलिस की मध्यस्तता में छात्रनेताओ के एक प्रतिनिधि मंडल को माशिम के अधिकारी से मुलाक़ात कराया गया । जिसमे छात्र नेताओं ने अपनी मांगो को उनकी समक्ष रखा जिस पर अधिकारी ने आश्वासन दिया की एक सप्ताह के भीतर हम इसपर निर्णय लेंगे ।
जिलाध्यक्ष अजय पाल ने कहा की अगर 7 दिनों के भीतर हमारी मांगो पर कार्यवाही नही की गयी तो हमारे द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जायगा । जिसकी पूरी जिम्मेदारी माशिम की होगी ।
आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अजय पाल , प्रदेश महासचिव नरेन्द्र पाल, प्रदेश सचिव तरुण सोनी,/अमन ठाकुर , प्रदेश संयोजक राहुल चंद्राकर , नगरीय निकाय रायपुर जिला अध्यक्ष इमरान खान ,जिला संयोजक आकाश साहू , जिला उपाध्यक्ष सौरभ पाण्डेय/रितेश झा/अरुण कोसले , जिला महासचिव राजीव नायक/पारस साहू/नफिसुद्दीन ,जिला सचिव राजा राज बंजारे/योगेश नीलमलकर ,दक्षिण विधान सभा अध्यक्ष अंतु इंदुरकर ,ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय देवांगन, सचिव पंकज पाण्डेय/अंकुश उईके ,ग्रामीण विधानसभा संयोजक वरुण चटर्जी ,ब्रम्हासोनकर,संतोष ठाकुर,टाकेश,दुर्गेश,हरिश्चन्द् र,रवि ठाकुर,टीटू लहरी,प्रेम,निहाल मिंज,बबलू साहु,शुभम गौर,एवं बहुत से छात्रनेता उपस्तिथ थे ।