मनवाधिकार नें निगम पर लगाया 12 व 15 केशौचालयों में घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप
ए.अशरफ़ी
इस पत्र के मिलने के बाद एषोसियेषन के कार्यकर्ता सच्चाई जानने के लिए खुद हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक-21 गए और हितग्राहियों से बातचीत की । ज्यादातर महिला हितग्राहियो नें एषोसियेषन के सदस्यो को बताया कि ठेकेदार ने हम लोगो से षौचालय निर्माण के लिए 2-2 हजार रूपये लिया तथा यह कहा कि षौचालय बनने के बाद यह पैसा तुम्हारे खाते में वापस आ जायेगा । लेकिन यह पैसा आज तक उनके खाते में वापस नहीं आया है । इसके साथ ही हितग्राहियो ने यह भी बताया कि उनके यहां षौचालय के निर्माण में 2 से 3 बोरी सीमेंट का ही इस्तेमाल किया गया है । जब इस बारे में उन्होने वहां काम कर रहे राज मिस्त्री से पूछा तो उसने कहा कि ठेकेदार ने कहा है कि तीन बोरी से ज्यादा सीमेन्ट मत लगाना ।
अपने ज्ञापन में श्री महौत ने आगे कहा है कि वर्स 2016 में खुर्षीद कंस्ट्रक्षन द्वारा लगभग 12 सौ षौचालयो का निर्माण किया गया है तथा हर षौचालय के निर्माण पर चिरमिरी नगर पालिक निगम द्वारा 19 हजार 5 सौ रूपये का भुगतान किया गया है । लेकिन गरीब हितग्राहियो से ठेकेदार द्वारा 2-2 हजार वसूलने के बावजूद मात्र 2-3 बोरी सीमेन्ट में घटिया व स्तरहीन षौचालय बनाना बेहद षर्मनाक है । जिसकी उच्चस्तरीय जांच जनहित में बेहद आवष्यक है ।