October 24, 2024

बिरसिंहपुर पाली में सड़को में गंदगी और बजबजाती नाली से वार्डवासी परेशान

0


बिरसिंहपुर पाली- (तपस गुप्ता)नगर में जब गांव जैसे बदतर हालात देखने को मिले तो अहसास हो जाता है कि नगर का प्रशासन तंत्र और जनप्रतिनिधि बहुत ही कमजोर व लापरवाह है। कुछ ऐसी ही परिस्थितियों को बयां करता माहौल नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 6 में बना हुआ है जहाँ आज जैसी आधुनिकता में लोग सड़को पर गन्दगी व बजबजाती नालियों से जूझते नजर आ रहे है। वार्ड 6 के रहवासियों का कहना है कि उपाध्याय मोहल्ला में जाने वाली सड़क नाली आज तक नही बन पाई जिससे नालियों का दूषित पानी सड़को में भरा रहता है लोग इसी मार्ग से दिनभर गन्दगी का सामना कर आवागमन करते है। बताया गया है कि उक्त समस्या से नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधि सहित जिले के अधिकारी भी भलीभांति अवगत है लेकिन कार्यवाही अब तक शून्य नजर आ रही है। गौरतलब है कि इस वार्ड में जगह जगह नाली टूटने से सड़कों में दूषित पानी का जमाव होता है साथ ही कुछ जगहों पर टूटी नाली के कारण कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना होने की स्थिति बनी हुई है।
इनका कहना है
उक्त वार्ड में सड़क व नाली निर्माण का कार्य अतिशीघ्र आरम्भ कर लिया जाएगा जिससे लोगो की समस्या का समाधान हो जाएगा।
आभा त्रिपाठी सीएमओ पाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *