किसानों का संतोष, सरकार की सर्वोपरि प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर डोंगरगढ़ के नागरिकों से भेंट की और नागरिकों ने उनका सम्मान भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां बम्लेश्वरी की असीम कृपा से प्रदेश खुशहाली के रास्ते बढ़ रहा है। किसान भाइयों का संतोष सरकार की सर्वोपरि प्राथमिकता है और इसे दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने सबसे पहले कैबिनेट की बैठक में ही कर्जमाफी और 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान बोनस के वायदे को प्राथमिकता से निभाया।
उन्होंने कहा कि हमारी किसानों के प्रति बड़ी जिम्मेदारी है और किसानों का यह पूरा अधिकार है कि अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त करें। किसानों को राहत देने से बाजार में खुशहाली आएगी क्योंकि किसानों के पास अपनी खेती में निवेश करने के लिए पूंजी आएगी। किसानों के पास बिल्कुल भी बचत नहीं हो पा रही थी इसलिए उनकी खेती पिछड़ रही थी। किसानों की खुशहाली से बाजार भी समृद्ध होगा और सभी वर्गों के लिए बेहतर आर्थिक स्थिति तैयार होगी। उन्होंने कहा कि टाटा की ओर से अधिग्रहित 4200 एकड़ भूमि किसानों को लौटाई गई है। यह बहुत महत्वपूर्ण निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। चाहे आम उपभोक्ताओं के लिए हो अथवा किसानों के लिए हो, बिजली बिल आधा करने का निर्णय शासन ने लिया है। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लिए किए गए वायदे पूरे होंगे। चाहे वे कर्मचारियों के लिए हों, पुलिस के लिए हों अथवा पत्रकार साथियों के लिए हो। इस मौके पर विधायक भुनेश्वर बघेल ने मुख्यमंत्री को प्रथम डोंगरगढ़ आगमन के लिए नगरवासियों की ओर से धन्यवाद दिया। नागरिकों की ओर से नवाज खान ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई पहल से सभी वर्गों को पूरा लाभ पहुंच रहा है। इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी छन्नी साहू, मोहला-मानपुर विधायक इन्द्र शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रलेखा वर्मा, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, धनेश पाटिला, गिरिवर जंघेल, तेजकुंवर नेताम, दिनेश शर्मा, किशन खण्डेलवाल, आशीफ अली सहित संभाग आयुक्त दिलीप वासनिकर, कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, सीईओ जिला पंचायत चंदन कुमार उपस्थित थे।