लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस संगठन स्तर पर करेगी मतदाताओं का पुनरीक्षण
रायपुर , विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का प्रारंभ 25 दिसंबर से 25 जनवरी तक चलाया जा रहा है, जिसमें मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम हटाये जाने और संशोधन के लिये दावा-आपत्ति प्राप्त किये जाएंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित प्रारूप मतदान केन्द्र के मृत, अशुद्ध या स्थानांतरित मतदाताओं की जानकारी से नियुक्त बीएलओ को अवगत कराकर मतदाता सूची को अद्यतन किया जाना है।
समस्त जिला एवं शहर अध्यक्षगण को कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत अपने जिले में आने वाले लोकसभा, विधानसभा क्षेत्रों में ब्लाक अध्यक्षों, मतदान केन्द्र स्तर पर नियुक्त बीएलए के माध्यम से समस्त मतदान केन्द्रों में निर्धारित तिथि पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं विलोपन की कार्रवाई को गंभीरता से करने का कष्ट करेंगे।