September 23, 2025

आदर्श गौ-शाला, कोदवा में हुई गायों की मौत की जांच के लिए समिति गठित

0
ak19

 

रायपुर, बलौदाबाजार जिले के भाटापारा विकासखण्ड अंतर्गत आदर्श गौ-शाला, ग्राम कोदवा में विगत दो दिनों के भीतर बड़ी संख्या में गायों की हुई मौत को गंभीरता से लेते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार के अध्यक्ष दिनेश यदु के संयोजकत्व में 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
जांच समिति में बलौदाबाजार जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यदु, भाटापारा विधायक प्रत्याशी सुनील माहेश्वरी, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव रमेश यदु, प्रदेश प्रतिनिधि सतीष अग्रवाल, भाटापारा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भरत वर्मा, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामबिलास साहू है।
जांच समिति के सदस्यों को कहा गया है कि, वे तत्काल आदर्श गौ-शाला कोदवा पहुंचकर ग्रामवासियों तथा गौ-शालाकर्मियों से भेंटकर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होवे तथा आवश्यक कार्यवाही करते हुये अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed