उचेहराधाम में 14 जनवरी से होगा महायज्ञ व प्रवचन
स्वामी राजेश्वरानंद सरस्वती जी करायेंगे धार्मिक रसपान
बिरसिंहपुर पाली- (तपस गुप्ता)जिले के ख्याति प्राप्त शक्तिपीठ माँ ज्वालाधाम उचेहरा में आगामी 14 जनवरी से 7 दिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ व संगीतमय प्रवचन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उक्त धार्मिक अनुष्ठान के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक यह पुनीत कार्यक्रम 14 जनवरी 2019 से आरम्भ होकर 21 जनवरी 2019 को सम्पन्न होगा। बताया गया है कि आयोजन में यज्ञ और हवन आहूति का कार्यक्रम वृन्दावन के पण्डित श्री सीताराम शास्त्री जी महाराज के द्वारा सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रतिदिन सम्पन्न कराया जाएगा वही दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिदिन संगीतमय प्रवचन पर अम्रतवर्षा आचार्य श्री स्वामी राजेश्वरानंद सरास्वती जी के मुखारविंद से सम्पन्न होगा। जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी को कलश, शोभायात्रा व रामजन्म कथा,15 जनवरी को भगवान श्री राम विवाह,16 जनवरी को वन गमन,17 जनवरी को सीताहरण,18 जनवरी को लंका दहन,19 जनवरी को राम रावण युद्ध लक्ष्मण शक्ति, रावण वध,20 जनवरी को राजतिलक,21 जनवरी को हवन पूर्णाहुति व विशाल भंडारा का कार्यक्रम किया जाएगा। माँ ज्वालाधाम सेवा समिति ने समस्त श्रद्धालुओ से इस पुनीत अवसर में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।