November 23, 2024

नेशनल लोक अदालत में 51 प्रकरणों का निराकरण

0


3 लाख 8 सौ 61रुपये की हुई वसूली
बिरसिंहपुर पाली -(तपस गुप्ता) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पाली व्यवहार न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश श्री विकास शर्मा के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पट के समीप दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया।इस कार्यक्रम में तहसीलदार एमपी विराट सीएमओ आभा त्रिपाठी सहायक लोक अभियोजन अधिकारी प्रकाश चन्द्र सोनी तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुदामा विश्वकर्मा लोक अदालत खंडपीठ में मुख्य रूप से अधिवक्ता अनिल द्विवेदी ब्रजेश उपाध्याय सहित समस्त विद्वान अधिवक्तागण मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता अजय शिवहरे के द्वारा किया गया। नेशनल लोक अदालत के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक लोक अदालत में प्री लिटिगेशन के कुल 3 सौ 56 केस रखे गए थे जिसमें 46 केसों का निराकरण किया गया वही 2 लाख 8 सौ 61रुपये राशि की वसूली की गई साथ ही न्यायालय में विचाराधीन 5 केसों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर किया गया व चेक बाउंस के एक मामले में समझौता राशि 1लाख रुपये अर्जित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *