हेलीकॉप्टर घोटाले का आरोपी क्रिश्चियन मिशेल दिल्ली लाया गया, डोभाल की प्रमुख भूमिका
नई दिल्ली।आने वाले दिनों में देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले वीवीआइपी हेलीकाप्टर घोटाले का मुद्दा नए सिरे से गरमा गया है। घोटाले के मुख्य आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से दिल्ली लाया गया है।
मिशेल को रात भर सीबीआइ मुख्यालय में रखा गया है । बुधवार को मिशेल को सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मिशेल के प्रत्यर्पण पर सीबीआइ का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के मार्गदर्शन में यह पूरा ऑपरेशन इंचार्ज डायरेक्टर एम. नागेश्वर राव के द्वारा किया जा रहा है। सीबीआइ के ज्वाइंट डायरेक्टर ए. साई मनोहर के नेतृत्व में एक टीम इस काम के लिए दुबई गई है।
दरअसल, दुबई की सर्वोच्च अदालत में 19 नवंबर को क्रिश्चियन मिशेल की अपील खारिज कर दी और उसे भारत प्रत्यर्पित करने के निचली अदालत के फैसले को सही ठहराया था। इसके बाद यूएई के न्याय विभाग ने पिछले दो हफ्ते में उसके प्रत्यर्पण के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है।
जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत में उतरते ही मिशेल को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके बाद पटियाला हाऊस कोर्ट में पेश कर सीबीआइ पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेगी। सीबीआइ की पूछताछ पूरी होने के बाद ईडी उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लगभग 3600 करोड़ रुपये की अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर खरीद में क्रिश्चियन मिशेल प्रमुख बिचौलिये की भूमिका में था। रिश्वत की अधिकांश रकम उसके मार्फत ही तत्कालीन अधिकारियों और नेताओं के बीच बांटी गई थी।