दुर्ग छत्तीसगढ़औधोगिक मजदूर संघ(जनता कांग्रेस छःग) के प्रतिनिधिमंडल द्वारा स्मृति नगर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर लगाम व पेट्रोलियम गश्त बढ़ाने हेतु दुर्ग पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। इस सम्बंध में औधोगिक मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष शेख सादिक़ रजा और जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व अजित जोगी के राजनैतिक सचिव अशोक शर्मा द्वारा सय्युक्त रूप से बताया गया कि स्मृति नगर चौकी के अंतर्गत मॉडल टाउन,सूर्या माल चौक,कोहका चौक,कुरुद रोड ये सभी क्षेत्र आते है,इसकेे साथ ही यहां दो शराब की भट्टी व बार भी है,यहां अधिकतर होस्टल व पीजी में रहने वाले लड़के रहते है,इस क्षेत्र के चौक चौराहो,पान ठेला,बार व भट्टी के पास आस-पास असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगा रहता है,आये दिन यहां लड़ाई झग़डा,चोरी जैसे वारदाते होती है,इस क्षेत्र की दुकाने 10 बजे के बाद भी चालू रहतीं है,यहां से रात्रि में माताओ बहनो का जाना भी दुर्भर हो गया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग की गई कि वे एक विशेष अभियान चला के असामाजिक तत्वों पर लगाम लगावे व पुलिस गश्त बढ़ने की बात कही ,ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो वही ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता अशोक शर्मा,ज़िलाध्यक्ष शेख सादिक़ रजा,प्रदेश अध्यक्ष(उ भा विभाग)ब्रिज मोहन उपाध्याय,जिला महामंत्री डगेस्वर देवांगन,जिला संगठन सचिव मो सैफ,फिरोज खान,विकास लोहार,इरफान अंसारी आदि शामिल थे।
इनका कहना है
दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मै खुद इस क्षेत्रो में जा के मुआवना करूँगा और असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करूँगा ।