शिवोम विद्यापीठ स्कूल का 21 वा सांस्कृतिक कार्यक्रम संपंन्न
रायपुर। शिवोम विद्यापीठ स्कूल का 21 वर्ष संचालन पूरा होते हुए राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडोटोरियम में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 29 व 30 नवम्बर को आयोजित किया गया। शिवोम विद्यापीठ के तीनों ब्रांच रायपुरा महादेवघाट, चंगोराभाठा व सांकरा स्कूल के लगभग 3 हजार बच्चों के साथ राजधानी में उच्च कोटि का शिक्षण संस्थान बन गया है। 21 वर्ष पहले महादेवघाट रायपुरा में 35 बच्चों के साथ स्कूल शुरू किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएसवीटीयू के कुलपति मुकेश
वर्मा, विशिष्ठ अतिथि पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल, संस्था के संस्थापक डायरेक्टर अवधेश शर्मा व प्रणव शर्मा, प्राचार्य अविनाश मिश्रा सहित स्टाफ गण उपस्थित रहें। मंच पर बच्चों की एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति ने पालकों व अतिथियों का मनमोह लिया। नन्हे बच्चों ने मेरा नाम चीन चीन चू, हॉरर सांग, भूल भुलैया, टिफिन डब्बा, छत्तीसगढ़ी फॉग गीत, सफाई का संदेश देता गीत की प्रस्तुति ने पालकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।