November 23, 2024

रमन सरकार में चेहरा देखकर प्रभावी होती है कानून की धारा:ठाकुर

0

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल पर झूठा मुकदमा रमन सरकार की बौखलाहट

अमित शाह के खिलाफ दर्ज हो धारा 144 उलंघन का मामला- कांग्रेस

जहाँ रामनवमीं की रथ यात्रा को बैन किया गया वहाँ अमित शाह ने कैसे रोड शो किया 

रायपुर ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ धारा 144 उल्लंघन का मामला दर्ज किए जाने को द्वेषपूर्ण कार्यवाही निरूपित   करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल पर झूठा मुकदमा रमन सरकार की बौखलाहट है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ऊपर धारा 144 उलंघ्नन का अपराध दर्ज करने की मांग की है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि लगता है पुलिस की धारा चेहरा देखकर प्रभावशाली होता है। जयस्तम्भ चौक में सालों से धारा 144 प्रभावी है जिसका उल्लंघन कर  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बृजमोहन अग्रवाल राजेश मूणत श्रीचंद सुंदरानी नन्दे साहू रोड शो करते और राज्य निर्वाचन आयोग आँख मूंदे रहता है  और जिला प्रशासन सुरक्षा मुहैया करता हैं। वहीं विपक्षी दल के अध्यक्ष के निर्वाचन क्षेत्र में  षंडयंत्रकरियो के द्वारा निर्वाचन को प्रभावित करने भुपेश बघेल की छवि धूमिल करने जातिगत उन्माद  फैलाने और चरित्र हनन का प्रयास किया जाता है जिस पर  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल कार्यवाही की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग से रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम भजन गाकर समाजिक समरसता एकता अखंडता भाईचारा बचाने गुहार लगाते है तो ये धारा 144 उल्लंघन हो गया। उनके ऊपर भाजपा सरकार के दबाव में निर्वाचन आयोग में अपराध पंजीबद्ध कराता है ।यह दुर्भाग्य जनक हैप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में निष्फल रहा है जिसका ही परिणाम है कि  भारतीय जनता पार्टी  के दबाव में निर्वाचन कार्यों में लगे अधिकारी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मसलों पर मौन एवं चुप रहे। कांग्रेस पार्टी बार-बार आदर्श आचार संहिता का सही तरीके से पालन कराने को लेकर संघर्ष कर रही थी। ताकि राज्य में निष्पक्ष चुनाव हो सके जनता निडर होकर मतदान कर सके लोकतंत्र की मर्यादा बची रहे ।लेकिन जिनके कंधों में लोकतंत्र को बचाए रखने की जिम्मेदारी थी वही निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी भाजपा सरकार के सामने घुटने के बल खड़ी थी।प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन से पूछा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की रथ यात्रा पर बैन और अमित शाह को  मालवीय रोड में रोड शो का छूट कैसे दे दिया गया।क्या अमित शाह के ऊपर धारा 144 उलंघ्नन का अपराध पंजीबद्ध किया गया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *