November 22, 2024

आऊटसोर्सिंग का किया विरोध कर रहे छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) के 322 छात्र नेता गिरफ्तार

0

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर छतीसगढ़ जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की रमन सरकार के केबिनेट में आऊसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती के फैसले के विरोध में छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू एवं जिला अध्यक्ष अजय पाल के नेतृत्व में सैंकड़ो की संख्या में शिक्षा मंत्री केदार कश्यप का घेराव करने जा रहे छात्र नेताओं को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार क जेल भेज दिया । मंत्री निवास के पास अभियंता चौक  में पुलिस ने घेराबंदी की थी।मंत्री के बंगले तक आंदोलनकारियों को रोकने के लिए बेरिकेट्स  लगाये गये थे। छात्र नेताओं व पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई 322 छात्र नेताओं को रमनीया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल में छात्रनेता एवं कार्यकर्ता धरने पे बैठ गये एवं आऊटसोर्सिंग नीति के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के पदाधिकारी  का कहना है कि रमन सरकार छत्तीसगढ़ के पढ़े लिखे युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल रही है और प्रतिभावान युवाओं का भर्ती न कर  बाहर से आऊटसोर्सिंग कर छत्तीसगढ़ियों का शोषण कर रही है बाहर की निजी कम्पनीयों को फायदा पहुचाने भाजपा सरकार ने आऊटसोर्सिंग का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में 20 लाख से अधिक शिक्षित बेरोजगार है जिनको शासकीय सेवा में भर्ती का अवसर मिलना चाहिए। अपने करीबी लोगो को भाजपा सरकार आऊटसोर्सिंग के माध्यम से सीधा फायदा पहुंचाना चाहती है । प्रदेश की लचर शिक्षा व्यवस्था हेतु रमन सरकार दोषी है । शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षको के 40 फिसदी पद रिक्त है इससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि रमन सरकार शिक्षा नीति के साथ साथ प्रदेश के हर मोर्चे में फेल हो चुकी है !प्लेसमेंट  ऐजेंसीयों को फायदा पहुंचाने राज्य के युवाओं को गुलाम बनाने की तैयारी है। जब मैदानी क्षेत्रों में सरकार स्थानीय युवाओं को शिक्षक बनाना चाहती तो सीधे शासन स्तर पर भर्ती क्यों करती ? छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी)  आऊटसोर्सिंग का हर स्तर पर विरोध करेगी। घेराव में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अजय पाल, प्रदेश महासचिव नरेन्द्र पाल, प्रदेश सचिव तरूण सोनी, प्रदेश संयोजक राहुल चंद्राकर , जिला संयोजक अविनाश अनंत, महेश यादव,  सौरभ पाण्डे, राज नायक, अजय देवांगन, रितेश झा, अरूण कोशले, अंतुइंदुलकर, नवरीन खान, नजिब असरफी, नाशिर अहमद, रोहित चैहान, अकाश साहू, संतोष ठाकुर, अभिषेक गुप्ता, वरूण चटर्जी, ईश्वर पटेल, घनश्याम साहू, प्रशांत सोनी, विक्रम नेताम, चेतन राठौर, राहुल संसारे, शुभम गौर, सोनूू गुप्ता, पारश साहू, पंकज पाण्डे, विक्की जोशी, संजय साहू, एवं सैंकड़ो छात्र नेता एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *