अंबिकापुरछतीसगढ़ प्रदेश भर के आई.ए.एस. अफसरों के तबादले के बाद अब पुलिस विभाग में भी आई.पी.एस. अधिकारियों के तबादले के संकेत प्रदेश के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने दिए है… सूरजपुर जिले के सोनगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में गृहमंत्री ने मीडिया के सवाल के जवाब पर कहा की पुलिस विभाग में तबादले की कोई समय सीमा तो होती नहीं है, जल्द ही पुलिस विभाग में भी तबादले होंगे,, गृहमंत्री के बयान से स्पष्ट है की कलेक्टरों के तबादले के बाद अब प्रदेश भर के एस पी भी बदले जा सकते है, इस बात का संकेत खुद गृह मंत्री ने दिया है..गौरतलब है की लोक सुराज अभियान के दौरान ही प्रदेश भर के कलेक्टरों की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट तैयार कर ली गई थी.. और लोक सुराज ख़त्म होते ही कलेक्टरों के तबादले कर दिए गए… अब देखना यह है की क्या लोक सुराज के दौरान पुलिस विभाग ने भी जिले में पदस्थ आई.पी.एस. अधिकारियों की भी कार्यप्रणाली की रिपोर्ट तैयार की गई है.. और कब तक प्रदेश के आई.पी.एस .अधिकारियों के तबादले हो सकेंगे,,पत्रकारों के जवाब में गृह मंत्री राम सेवक पैकर ने कहा की जल्द प्रदेश भर में बड़ा फेर बदल होने वाला है !..