जवाब हाज़िर है:किसानों का कर्जा माफ बिजली बिल हाफ,कमीशनखोर भाजपा साफ :. धनंजय सिंह ठाकुर
रायपुर//भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने किसानों का कर्जा माफ बिजली बिल हाफ को कांग्रेस का चुनावी शिगूफा बताया इस पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के बयान से स्पष्ट हो गया कि भाजपा किसान मजदूर गरीब विरोधी एवं पूँजीपत्तियो की समर्थन करने वाली दल है।किसानों का कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ होगी तो भाजपा परेशान क्यों हैं ? उन्होंने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 साल से सत्ता की मलाई चाट रही भाजपा चाहती है कि किसान कर्ज के बोझ तले दबा रहे कर्ज से परेशान रहे और हताश परेशान होकर किसान आत्महत्या कर ले या कर्ज चुकाने अपनी जमीन भाजपा समर्थित पूँजीपत्तियो को बेच दे।धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने 15 साल में छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य बन दिया।सुपेबेड़ा में जलजनित बीमारी के कारण लोग राज्य छोड़कर दूसरे राज्य में जाने अनुमति मांग रहे है।स्वास्थ के क्षेत्र में देश के अन्य राज्यो की तुलना में छत्तीसगढ़ टॉप टेन में नही है।शिक्षा ,सुरक्षा,रोजगार देने में फिसड्डी साबित हुई है।कुपोषण में देश मे अव्वल नम्बर पर है।कमीशनखोरी भष्ट्राचार में संलिप्त भाजपा के सत्ता और संगठन को सत्ता परिवर्तन के बाद जेल की चारदीवारी नजर आने लगी है।भाजपा की नींद उड़ गई है।भाजपा के कई नेता तो पलायन की तैयारी में है।