राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता के लिये जिले के 12 प्रतिभागी चयनित
मुम्बई में दिखाएंगे अपना जौहर
उमरिया(तपस गुप्ता)उमरिया जिले के विभिन्न विद्यालय में अध्ययनरत 12 छात्रों का चयन राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह प्रतिभागी मुम्बई में आयोजित राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे। उक्ताशय की जानकारी जिला कराते प्रशिक्षक प्रमोद विश्वकर्मा ने देते हुये बताया कि आगामी 23 से 25 नवम्बर 2018 को राष्ट्रीय प्रतियोगिता व प्रशिक्षण शिविर वर्ल्ड हेड क्वाटर मलेशिया से मलेशिया फेडरेशन के चीफ कोच सिहान बसन्थन द्वारा सभी राज्य से आये खिलाड़ियों को 1 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मुंबई (पनवेल ) में आयोजित की गई है जिसमे जनजाति कार्य विभाग के जितेंद्र सिंह एकलव्य विद्यालय पाली की कुमारी गोमती सिंह कस्तुरबा छात्रावास में प्रशिक्षण लेकर कन्या माध्यमिक विद्यालय घुनघुटी से चयनित हुये हैं। बताया गया है कि इन खिलाड़ियों का पूर्ण व्यय जनजति कार्य विभाग भोपाल द्वारा देय होगा। बताया गया है कि जिला कराते एशोसिएशन उमरिया के 12 खिलाड़ियों का चयन भी किया गया है जिसमे सीनियर ब्लैक बेल्ट स्पर्द्धा में नेहा विश्वकर्मा गौरी अग्रवाल ब्लो ब्लैक स्पर्द्धा में सी एच स्मिता गीतांजलि दहिया दिव्या डोमर गौरव डोमर किरण सिंह प्रज्ञा सरकार अंशिका दुबे आराध्या मिश्रा शामिल हैं।जानकारी के मुताबिक चयनित खिलाड़ियों को भारतीय दल में शामिल कर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि 17 से 20 दिसंबर 2018 को मलेशिया में आयोजित होनी है उसमे चयनित सभी खिलाड़ी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे। मध्यप्रदेश के प्रमुख दल प्रभारी भारतीय कोच एव आत्म रक्षा नोडल अधिकारी आर एस तोमर के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश की यह टीम राष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखायेगी। बताया गया है कि सम्भागीय कराते प्रमुख अजय चौधरी जिला कराते प्रशिक्षक प्रमोद विश्वकर्मा मध्यप्रदेश कोच की भूमिका निभाएंगे।
*इन्होंने दी बधाई*
इस अवसर पर जिला कराते एसोशिएशन के अध्यक्ष सन्तोष द्विवेदी उपाध्यक्ष अमृत लाल विश्वकर्मा सहसचिव दीपू त्रिपाठी पत्रकार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उषा कोल जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुदामा विश्वकर्मा सहायक आयुक्त आनद राव सिन्हा डीपीसी महेंद्र यादव विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राणा सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी शेख सलीम श्रीमती रुजदा खान एकलव्य प्रचार्य तेन सिंह रघुवंशी एकलव्य अधीक्षक सतीश मरावी घुनघुटी वार्डन श्री मती लक्ष्मी पटेल सहित अन्य ने खिलाड़ियों व कोच को बधाई दी है।