सूरजपुर / प्रतापपुर। यु तो भ्रस्टाचार और गबन के आरोप लगना अब आम प्रचलन सा हो गया है ,अयसा ही एक मामला सूरजपुर जिले के अंतर्गत देखने में आया जिसके विरोध में जनता काँग्रेस जे ने किया शौचालय निर्माण के नाम पर ग्रामीणों के साथ छलावा और शासन से उनके लिए मिलने वाली राशि के गबन का आरोप लगा जोगी कांग्रेस ने आज जनपद कार्यालय का घेराव कर शौचालयों के नव निर्माण और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। मौके पर पहुंचे एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच और कार्यवाही का आश्वासन दिया। तय कार्यक्रम के अनुसार जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता जनपद कार्यालय का घेराव करने जनपद कार्यालय प्रतापपुर पहुंचे जहां वे कार्यालय का घेराव करते हुए कार्यालय के बाहर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिये प्राप्त राशि का पंचायतों और कुछ अधिकारियों द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है। शौचालय निर्माण के नाम पर सीधे सादे जामीनों के साथ छलावा किया जा रहा है और उन्ही का पैसा इनके द्वारा गबन किया जा रहा है।बारह हजार में अच्छे शौचालय बनाये जा सकते हैं लेकिन अधिकारियों को कमीशन खिला पंचायत छः सात हजार में ही घटिया शौचालयों का निर्माण करा रहे हैं जो किसी काम के नहीं हैं। निर्माण के दौरान ग्रामीणों का शोषण किया जा रहा है गड्ढे खुदवाने के साथ अन्य कार्य ग्रामीणों से करा उन्हें मजदूरी भी नहीं दी जा रही है। अधिकारी पहले कमीशन के लिए घटिया निर्माण करा रहे हैं फिर शिकायत होने पर सुधारने के नाम पर औपचारिकता पूरी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शौचालय निर्मासन मदन भ्रष्टाचार में नेताओं के साथ जिले और जनपद के अधिकारी भी शामिल हैं जो एक शौचालय में करीब पांच हजार का बन्दर बांट कर रहे हैं। जिले के अधिकारी तो घटिया दरवाजा तक की सप्लाई कर रहे हैं। घेराव कार्यक्रम के कुछ देर पश्चात एसडीएम ने आंदोलन कारियों को समझाइश दे घेराव समाप्त कराया तथा उच्च स्तरीय जांच और कार्यवाही का आश्वासन दिया। जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के साथ उनसे राशि की वसूली कर शौचालयों के नव निर्माण की मांग की ताकि ग्रामीण लम्बे समय तक शौचालयों का प्रयोग कर सकें।पूरे कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष प्रवीण दुबे,निशान खान,राजकुमार पोर्ते, सुखराज सिंह,आयुष गुप्ता,सुरेश जायसवाल,वैजनाथ,शेर जमाल खान,महाजन सिंह,धर्मजीत देवांगन,गिरधारी,मो इस्लाम,सुरेंद्र,अंकेश तिवारी,जन्नत खान,जाहिद,सुनील,रामपति,जोखन,फैसल,सूरज सिंह राजपुत,अवधेश गुप्ता,इमामुद्दीन सहित अन्य लोग शामिल थे।