युवा तकनीकी विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई सम्पन,यश खरे ने दिया सुझाव
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर जनता कांग्रेस छतीसगढ़ जे के युवा तकनीकी विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन बीते दिनों किया गया जिसमे प्रदेश भर से अये तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों ने सागौन बंगले में आयोजित कार्यक्रम में अपने अपने विचार रखे ,साथ ही पार्टी की विचार धारा को आम जन तक केसे पहुचाये इस पर चर्चा की गयी , युवा तकनीकी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इंजी.यश खरे ने बताया की आज हर वर्ग परेशान है ,प्रदेश में युवाओ को कोई रोजगार नहीं है आउटसोर्सिंग कर प्रदेश के मुख्यमंत्री यहाँ के पढ़े लिखे उच्च सिछित युवाओ के हक पर मारा जा रहा है !,जब की यहाँ के युवाओ में काबिलियत है और वो अपनी जिम्मेदारियों को निभाना अच्छी तरह से जानते है तो फिर क्यू उन्हें प्रदेश सरकार मुह चिढ़ा रही है !इस से निपटने इस पर भी चर्चा की गयी ,इस बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए रायपुर शहर ज़िला उपाध्यक्ष इंजी. राकेश , एवं भिलाई शहर ज़िला महामन्त्री इंजी.अजय चन्द्राकर को बनाया गया एवं बैठक मे पूरे छत्तीसगढ़ मे सदस्यता अभियान चलाकर ,ज़्यादा से ज़्यादा टेक्निकल लोगों को टीम से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें आप सब का सहयोग टीम बनाने मे एवं पूरे छत्तीसगढ़ को जोड़ने में मदद मिल सके ।
बैठक के दौरान , इंजी.यश खरे ,प्रदेश अध्यक्ष युवा तकनीकी विभाग , इंजी राहुल तिवारी , रायपुर ज़िला अध्यक्ष , इंजी. रोहीत वर्मा , बलौदा बजार ज़िला अध्यक्ष , इंजी. कविनद्र साहू , बलौदा बजार ज़िला उपाध्यक्ष , इंजी. तेज़ प्रकाश , भिलाई शहर ज़िला अध्यक्ष , इंजी.धनराज इत्यादि ने बैठक को सम्बोधित कीया ।