अम्बिकापुर-ग्राम तकिया में हजरत बाबा मुरादशाह रहमतुल्ला अलैह व बाबा मोहब्बद शाह रहमतुल्ला अलैह के सालाना उर्स के मौके पर आयोजित सद्भावना कार्यक्रम में पहुचे जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो ने दरगाह में चादर चढ़ा कर प्रदेश की खुशहाली और उन्नति की दुआ मांगी ,साथ ही यहाँ हो रहे सद्भावना कार्यक्रम की तारीफ़ करते हुए कहा की यह पल और यहाँ उपस्थित जन समुदाय को देखा कर लगता है की ये है हमारी छतीसगढ़ की एकता और अखंडता हम सब एक माला में ही गुथे हुए है, माला के फूल है सब अपनी अपनी खुसबू बिखेर रहे है वास्तव में इस एकता को देख कर दिल गद गद हो जाता है हम छतीसगढ़ वासियों की यही तो खूबसूरती है की चाहे सुख हो चाहे दुःख हम साथ साथ है तदोपरांत जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सुप्रीमो अजीत जोगी ने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि.. वैसे तो मै कुछ नेताओं के बारे में टिप्पणी नहीं करता, लेकिन आपने पूछा है तो बताना पडेगा..जिसके बाद उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि.. नेता प्रतिपक्ष अपनी 400 करोड की 33 एकड़ जमीन बचाने के लिए जो बनेगा वो करेंगे ही..400 करोड़ कोई कम राशि तो नहीं है ना..गौरतलब है की लोक सुराज के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री उदयपुर के बासेन गाँव के समाधान शिविर में पहुचे थे..इस दौरान विधान सभा नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव भी कार्यक्रम स्थल पर पहुच कर सी.एम के बगल कुर्सी पर नजर आये थे.. जबकि कांग्रेस के दिग्गज नेताओ ने लोक सुराज कार्यक्रम पर सवालिया निशान लगाते हुए कई सवाल खड़े किये थे..अब इनकी मंशा और इनकी बोली पर जनता केसे विश्वाश करेगी ,स्पस्ट है की बोलते कुछ है और करते कुछ है ,जनता ही फैसला करेगी थोडा समय का इन्तेजार है !और एक बात बताऊ मै सेवक हु जनता के सुख दुःख में साथ खड़े होने के लिए ,लालच मुझे अब इस उम्र में क्या होगी ?एक बेटा,है बहु है ,मुझे अब और क्या चाहिए ,चिंता तो उन्हें करना है जो झूट और छल कपट कर माँ बाप को भी नहीं छोड़े
जो किराया निर्धारित है उसे तो देना ही पड़ेगा :जोगी
छत्तीसगढ़ की राजनीति में परस्पर प्रतिद्वंदी माने जाने वाले अजीत जोगी और नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव पिछले दिनों छ.ग.शासन के विमान से अम्बिकापुर आ चुके है..लेकिन छ.ग.शासन का विमान उपयोग किये जाने के मामले में श्री जोगी का अपना तर्क है..जोगी के मुताबिक़ ये तो शासन के नियम में है की कौन विमान का उपयोग कर सकता है..ये किसी की निजी संपत्ति तो है नहीं है..विमान के उपयोग के लिए सूची बनी हुई है जिसका जिसका नाम है वो उसका उपयोग कर सकता है..और जो उसका निर्धारित किराया है वो भी हम दे देते है..
जोगी को देखने उमड़ा जन सैलाब
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अंबिकापुर पहुचे जोगी जी से मिलने पार्टी के पदाधिकारी समेत स्थानीय जानो ने जोगी जी का आत्मीय सवागत किया व फूल माला भेट की मिलने वालो में कुछ अपनी समस्याओ के बारे में बताया तो कुछ ने अंबिकापुर में आ रही दिक्कतों के बारे में चर्चा की पार्टी में नए सदस्यों को पार्टी की जिम्मेदारी भी इस मौके पर सौपी गई !वही jcc,j,सुप्रीमो ने कहा की जनता जानते है की जोगी लालची नहीं ,सिर्फ छत्तीसगढ़ की जनता का दुःख
सुख की चिंता और इनके लिए यदि मेरा जीवन भी कुर्बान होता है तो हो जाये ,बस आपलोगों से अपील करता हु की हमेशा इसी तरह भाई चारा कायम रखना .एन शब्दों के साथ जोगी अश्रुपूरित व ग़मगीन नज़र आए