उमरिया जिले के कराते खिलाड़ियों ने जीते 26 पदक
छिंदवाड़ा में हुई थी प्रदेश स्तरीय कराते प्रतियोगिता
उमरिया-(तपस गुप्ता )जिला कराते प्रशिक्षक प्रमोद विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि कुमिते व काता की प्रतियोगिता छिंदवाड़ा में आयोजित की गई थी जिसमे जिले के विभिन्न विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों ने प्रदेश स्तरीय कराते प्रतियोगिता में अपने कला हुनर का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक 09 रजत पदक 03 व कास्य पदक 11 इस तरह से 26 पदक अपने कब्जे में लिया। भारत में परचम लहराने वाली कास्य पदक विजेता गौरी अग्रवाल को उत्क्रष्ट खिलाड़ी होने का सम्मान प्राप्त किया। बताया गया है कि 12 वी ओपन राज्य कराते प्रतियोगिता बीते 27 से 28 अक्टूबर तक छिंदवाड़ा के कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित की गई थी जिसमे जिले के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रर्दशन करते हुये पदक प्राप्त की। जानकारी के मुताबिक सीनियर वर्ग में प्रभा विश्वकर्मा स्वर्ण पदक व कास्य सोनाली विश्वकर्मा कास्य पदक कविता प्रजापति कास्य पदक मिनी आयु वर्ग में गौरी अग्रवाल कास्य पदक आराध्या मिश्रा 2 स्वर्ण पदक दिव्या 2 स्वर्ण पदक सीएच स्मिता रजत पदक गीतांजलि 2 स्वर्ण पदक वैभवी कास्य पदक रुक्मणि स्वर्ण पदक किरण कास्य पदक गोमती कास्य पदक भगवती कास्य पदक संजना कास्य पदक जितेंद्र स्वर्ण व कास्य पदक हार्दिक रजत पदक प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों ने अपनी जगह 23 से 25 नवम्बर होने वाले राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता मुंबई के लिये चयनित किये गये हैं उल्लेखनीय है कि जिला कराते प्रशिक्षक प्रमोद विश्वकर्मा को राज्य कराते प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने का अवसर प्राप्त हुआ। जिला कराते संघ के अध्यक्ष संतोष द्विवेदी उपाध्यक्ष अमृत लाल विश्वकर्मा सह सचिव पत्रकार दीपू त्रिपाठी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उषा कोल सहायक आयुक्त आनंद राव सिन्हा जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमति रुजदा खान व्याख्याता मनोज द्विवेदी समाजसेवी जितेंद्र जगवानी सहित जिले के प्रबुद्ध नागरिकों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई प्रेषित की है।