November 22, 2024

आंबेडकर चिकित्सालय में मीडिया पर रोक, अप्रजातांत्रिक:भगवानु

0

अपनी नाकामियों का छिपाने, लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास

रायपुर, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस, छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू ने कहा राज्य के सबसे बड़े चिकित्सालय डाॅ. भीमराव आंबेडकर चिकित्सालय जहां छत्तीसगढ़ के कोने कोने से गंभीर अवस्था में उचित ईलाज के लिए मरीज पहुंचते हैं, इस अस्पताल प्रशासन द्वारा तुगलकी फरमान जारी करते हुए अस्पताल में फोटोग्राफरों के प्रवेश पर रोक लगा दी हैं जो कि अप्रजातांत्रिक हैं, मीडिया के बिना लोकतंत्र के उद्ेश्यों की पूर्ति नहीं की जा सकती हैं, मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तंभ हैं जो जनता की आवाज को सरकार और जनमानस तक पहुंचाने का माध्यम हैं, दरअसल राज्य के सबसे बड़े इस अस्पताल में सबसे ज्यादा अनियमितता हैं, जिसकी कई लापरवाहीयों और नाकामियांे को समय समय में मीडिया ने उजागर किया हैं, इसलिए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अपनी नाकामियों का छिपाने के लिए फोटाग्राफरों के प्रवेश रोक लगा दी। नायक ने कहा स्वास्थ्य मनुष्य का सबसे बड़ा धन हैं इंग्लिश कहावत के अनुसार भी भ्मंसजी पे ॅमंसजी कहा जाता हैं लेकिन छ0ग0 में स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के कई मामले मीडिया के माध्यम से समय समय पर प्रकाश में आए हैं जिसमें प्रमुख रूप से आंख फोड़वा कांड, गर्भाश्य कांड, अमृत दूध कांड आदि हैं फिर सरकार ने इन घटनाओं पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की हैं, न ही स्वास्थ्य विभाग ने इन घटनाओं से सबक लिया हैं उल्टे मीडिया पर ही प्रतिबंध लगाया जा रहा हैं जो कि जनमानस के विरूध्द हैं। जनता कांग्रेस ने सरकार से मांग की हैं कि तत्काल मीडिया फोटाग्राफरों के प्रवेश रोक को हटाई जाए अन्यथा लोकतांत्रिक तरीके से जनता कंाग्रेस के द्वारा विरोध प्रर्दशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *