November 23, 2024

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने बीजापुर नक्सली हमले की कड़ी निंदा, शहीद जवानों को दी श्रद्धांजली

0

रमन सरकार की नक्सलवाद खत्म करने की विफलता के चलते, करवाचौथ के दिन 5 बहनों की मांग उजड़ी : कांग्रेस

रायपुर,। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव ने बीजापुर में हुये नक्सली हमला की कड़ी निंदा करते हुये हुए शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है और घालय जवान के शीघ्र ही स्वास्थ लाभ की कामना करते हुये कहा है कि बीजापुर, बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों ने आंतक मचाया है बीजापुर, मुरदंडा से तीमापुर की ओर जा रहे दुर्गा मंदिर पुलिया के करीब घात लगाये बैठे नक्सलियों ने पहले आईडी ब्लास्ट किया और इसके बाद अंधाधुंध गोलिया बरसाई और मुठभेंड आवापल्ली, मुरदंडा के बीच हुई है जिसमें रोड ओपनिंग पर निकले सीआरपीएफ 168 बटालियन के 5 जवान शहीद हो गये तथा 1 गंभीर रूप से घायल है।

नेताद्वय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर प्रदेश में भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री रमन सिंह को यह श्रेय देते हुए नहीं थक रहे थे कि प्रदेश में नक्सलवाद का खात्मा राज्य की सरकार ने किया है। रमन सरकार की नक्सलवाद खत्म करने की विफलता के चलते, करवाचौथ के दिन 5 बहनों की मांग उजड़ी। सच्चाई तो यह है कि राज्य के सीमावर्ती 4 ब्लाकों में नक्सलवाद हुआ करता था, जो आज भाजपा की सरकार के विगत 15 वर्षो में 14 जिलों तक बढ़ चुका है। उंगली पर स्याही न लगाकर मतदान कराना माओवाद क्षेत्र में सुरक्षागत कारणों को बताया जा रहा है, जबकि यह निर्णय स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बाधक है। चुनाव आयोग राज्य में होने वाले चुनाव को 2 चरणों में कराने जा रही है और ठीक 12 नवंबर को बस्तर के सभी जिलों में मतदान होना है, अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद माओवाद की यह घटना राज्य में होने जा रहे लोकतंत्र के महापर्व को बाधित करने का सीधा आरोप राज्य की निष्क्रिय सरकार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *