October 27, 2024

बाबा साहब अंबेडकर के बनाए संविधान पर कुठाराघात:डॉ. महंत

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बस चले तो 15 अगस्त 1947 को मिली देश की आजादी की तारीख को भी बदलवा कर 26 मई 2014 रख ले – डॉ. महंत

9 अगस्त क्रांति दिवस को बदलकर 1 जुलाई 2017 रख ले जब जीएसटी लागू किया गया – डॉ. महंत

रायपुर, छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की बहाली और आदर्श आचार संहिता और धारा 144 के प्रावधानों का पालन करते हुए कांग्रेस ने पूरे देश में प्रदर्शन किया। दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के सामने पार्टी के प्रदर्शन की कमान खुद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने संभाली है, दयाल सिंह कॉलेज से चलकर सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी यहां बैरिकेट पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। दिल्ली के अलावा भी कई राज्यों में सीबीआई मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।एआईसीसी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में माना स्थित सीबीआई मुख्यालय के सामने राजधानी रायपुर में भी धरना देने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, महामंत्री सुभाष शर्मा, सूर्यमणि मिश्रा के नेतृत्व में माना धर्मपुरा चौक पहुचे जंहा धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए प्रशाशन ने धरने की अनुमति नही दी, पश्चात एकत्रित कांग्रेस जनों ने नरेंद्र मोदी हाय हाय के नारे लगाते रहे।

सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाये जाने की प्रक्रिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि मोदी जी देश में प्रशासनिक संस्थाओं पर हस्तक्षेप कर उसकी विश्वसनीयता को समाप्त करने में लगे हैं सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाने के लिए आधी रात को असंवैधानिक प्रक्रिया अपनाई गई उससे सीबीआई की साख गिरी है और देश का भरोसा टूटा है। डॉ. महंत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बस चले तो 15 अगस्त 1947 को मिली देश की आजादी की तारीख को भी बदलवा कर 26 मई 2014 रखले जब वे प्रधानमंत्री पद का शपथ लिए थे। 9 अगस्त क्रांति दिवस को बदलकर 1 जुलाई 2017 रख ले जब जीएसटी लागू किया गया।पूर्वमंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा की केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से सत्ता पर आए हैं देश में बनाए गए कानून और संविधान के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं बाबा साहब अंबेडकर के बनाए संविधान पर कुठाराघात किया जा रहा है देश की जनता के विश्वास तोड़ने का काम मोदी जी कर रहे हैं उनके इन प्रयासों को कांग्रेश कभी सफल होने नहीं देगी पुरजोर विरोध किया जाता रहेगा।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री संजय पाठक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, संयुक्त महासचिव अमित पांडेय, प्रदेश सचिव अजय साहू, शहर अध्य्क्ष गिरीश दुबे, युवक कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव दिपक मिश्रा, इम्तियाज हैदर, सुरेश ठाकुर, विकास तिवारी, विकास शुकला, सत्यम शुक्ला, सुनील चन्नावार, सन्टी चावला, जी श्रीनू, युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय महेंद्र गंगौत्री, कोको पाढ़ी, अजहर रहमान, मुरारी गौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता प्रदेशभर से पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *